ODI Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होनेवाला है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शिकस्त दी है. अब टीम इंडिया के सामने वनडे सीरीज की चुनौती है. तो चलिए ऑस्ट्रेलिया और भारत से जुड़े वनडे क्रिकेट की बात करते हैं और जानते हैं कि अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के सबसे सफल वनडे बल्लेबाजों (ODI Records) में कौन-कौन शामिल हैं.

सचिन तेंदुलकर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफल वनडे बल्लेबाजों में भारतीयों के तरफ से सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मुकाबलों में 44.59 की औसत से 3077 रन बनाए हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Most Sixes in IPL: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है. उन्होंने 40 मैचों में 61.33 की औसत से 2208 रन बनाए हैं. आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में वह शामिल नहीं हैं.

यह भी पढ़ेंः ICC Test Ranking में किन-किन भारतीय खिलाड़ियों को मिला है फायदा

विराट कोहली

तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 वनडे इंटरनेशनल में 54.81 की औसत से 2083 रन बनाए हैं. ऐसे में वह जल्द ही रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL Ticket Booking: आईपीएल मैच के लिए कब कहां और कैसे करें टिकट बुकिंग

एमएस धोनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 55 मैचों में 44.86 की औसत से 1660 रन बनाए हैं.

शिखर धवन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने में शिखर धवन टॉफ 5 में शामिल हैं. उनका स्थान पांचवां है. उन्होंने 30 मैचों में 45.17 की औसत से 1265 रन बनाए हैं. हालांकि, इस सीरीज में वह शामिल नहीं किये गए हैं.