टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गुरुवार को एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट (Diamond League meet) में सिल्वर मेडल जीता और अपने ही पिछले नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा. हालांकि, वह 90 मीटर के मार्क को अभी भी क्रॉस नहीं कर पाए हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत में पहली बार होगा फॉमूला ई रेस, जानें कहां और कब होगा

स्टॉकहोम में खेले गए डायमंड लीग में नीरज ने 89.94 मीटर दूर भाला फेंका, ऐसा करते हुए उन्होंने अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्होंने अभी 14 जून को ही बनाया था. नीरज ने तुर्कु में 14 जून को 89.30 मीटर का थ्रो फेंककर पावो नुरमी खेलों में रजत पदक जीता था.

नीरज चोपड़ा का ये 89.94 मीटर का थ्रो टूर्नामेंट का रिकॉर्ड भी बना. लेकिन इसके बाद मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने 90 मीटर से अधिक के थ्रो के साथ नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. एंडरसन ने अपने तीसरे प्रयास में 90.31 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. 

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अपने पहले प्रयास में सुधार करने में विफल रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. उनके अन्य थ्रो- 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर रहे. हालांकि, नीरज की कंसिस्टेंसी से पता चलता है कि वह जल्द ही उनका भाला 90 मीटर की दूरी तय कर लेगा. 

यह भी पढ़ेंः India vs England Test Match: क्रिकेट इतिहास में पहली बार होगा ये नया काम

एंडरसन पीटर्स ने जल्द मेडल जीता जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने पांचवें प्रयास में 89.08 मीटर की दूरी तय कर ब्रॉन्ज मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के लिए अगला लक्ष्य संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के यूजीन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप है, जो 15 से 24 जुलाई तक चलेगी. 

नीरज का ये हाल में तीसरा कम्पटीशन था. उन्होंने यहां सिल्वर जीतने से पहले उन्होंने कुओर्टेन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और उससे पहले तुर्कु में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. तीन टूर्नामेंट में उनके खाते में एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल आ चुके हैं.