Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की भिड़ंत हुई. ये मैच दोनों टीम के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच था. इस मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से RCB ने शिकस्त दी और एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने IPL के सीजन की शुरुआत हार के साथ की है. इस हार के साथ मुंबई ने एक बार फिर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें, Mumbai Indians के हार का सिलसिला 10 सालों से चल रहा है.

Mumbai Indians 10 साल से IPL का पहला मैच हार रही

दरअसल मुंबई इंडियंस लगातार 11वीं बार आईपीएल का पहला मैच हार गई है और उसने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यानी पिछले 10 सालों से IPL के पहले मैच में मुंबई हारी है.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने छक्के के साथ किया Match Finish, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

मुंबई ने साल 2012 में आखिरी बार टूर्नामेंट का पहला मैच जीता था

मुंबई इंडियंस ने भले ही 2013 से अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया हो, लेकिन उस सीजन से मुंबई इंडियंस का पहले मैच में हार का सिलसिला जो शुरू हुआ वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई ने आखिरी बार सीजन का अपना पहला मैच 2012 में जीता था, लेकिन उसके बाद से कभी भी टीम को पहले मैच में जीत नहीं मिल सकी है.

यह भी पढ़ेंः Yuzvendra Chahal की फिरकी में फंसा हैदराबाद, बना डाला 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड

पहले मैच हारने के बाद भी मुंबई बनी है चैंपियंस

10 साल से पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम वापसी करने में कामयाब रही है. टीम ने इन 10 सीजन के दौरान पांच खिताब जीते हैं. साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई की टीम पहला मैच हारने के बाद विजयी बनीं है.

पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 2013 में RCB ने, 2014 और 2015 में KKR ने, 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने, 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने, 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने, 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स ने, 2021 में बेंगलोर ने , 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने और 2023 में एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले मैच में मात दी है.