MUL vs QUE Dream11 Prediction and Multan Cricket Stadium pitch report in Hindi; पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023) का तीसरा मैच मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Multan Sultans vs Quetta Gladiators) के बीच खेला जाएगा. मुल्तान का मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. मुकाबला 15 फरवरी को भारतीय समयानुसार रात 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. मुल्तान सुल्तान ने सीजन का पहला मैच लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा था. क्वेटा ग्लैडिएटर्स का ये सीजन का पहला मुकाबला था. आइए मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स मैच की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test Pitch Report: स्पिनर्स और पेसर्स में किसके लिए बेहतर है दिल्ली की पिच, जानें
मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स ड्रीम11 टीम (MUL vs QUE Dream11 Team)
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद
बल्लेबाज: कायरन पोलार्ड, इफ्तिकार अहमद, डेविड मिलर, जेसन रॉय, शान मसूद
ऑलराउंडर: वनिंदू हसारंगा, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह
गेंदबाज: नसीम शाह, उसामा मीर
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें (Multan Cricket Stadium pitch report in Hindi)
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है. टी20 क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 186 रन है. दोनों टीमों के बल्लेबाज हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन कुछ वर्ल्ड क्लास गेंदबाज भी इस मैच का हिस्सा होंगे. फैंस को 13 फरवरी को होने वाले मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: ICC Latest Team Ranking: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार बनी तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI देखें (MUL vs QUE Playing XI)
क्वेटा ग्लैडिएटर्स: जेसन रॉय, उमर अकमल, मार्टिन गप्टिल, इफ्तिखार अहमद, वानिंदु हसरंगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद नवाज़, ओडियन स्मिथ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, नवीन-उल-हक.
ओमेयर यूसुफ, अब्दुल बंगालजई , विल स्मीद, मोहम्मद जाहिद, आइमल खान, उम्मेद आसिफ.
मुल्तान सुल्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), शान मसूद, डेविड मिलर, कायरन पोलार्ड, खुशदिल शाह, उस्मान खान, उस्मा मीर, अकील होसेन, समीन गुल, शाहनवाज दहनी, इहसानुल्लाह.
अराफत मिन्हास, मोहम्मद सरवर, अब्बास अफरीदी, टिम डेविड, जोशुआ लिटिल, राइली रूसो, आदिल राशिद, अनवर अली.
यह भी पढ़ें: Chetan Sharma Sting Video: विराट-गांगुली के बीच मनमुटाव का चेतन शर्मा ने किया खुलासा, देखें वीडियो