MS Dhoni: आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच भिड़ंत हुई. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वहीं, 7 विकेट पर चेन्नई ने 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 5 मिनट के लिए बल्लेबाजी करने मैदान में आए और उन्होंने रिकॉर्ड बना डाला.

5 मिनट के लिए मैदान पर आए धोनी ने मचाया तहलका

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 20वें ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने आउट किया. वहीं, इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिज पर आए. धोनी ने आते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी. धोनी ने पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. वहीं दूसरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया. वहीं, तीसरे गेंद पर भी धोनी ने हैट्रिक चांस लिया बड़ा शॉट खेला लेकिन बिश्नोई को अपना कैच थमा बैठे. यानी धोनी क्रिज पर आकर 3 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ेंः Mumbai Indians ने IPL 2023 में अपने पहले ही मैच में बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

MS Dhoni का रिकॉर्ड

एमएस धोनी 5 मिनट के लिए आए मैदान आए और तीन गेंद खेला. लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एमएस धोनी ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिये. इसके साथ ही धोनी आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही चेन्नई की टीम में सुरेश रैना के बाद वह दूसरे बल्लेबाज है जो 5 हजार रन पूरा किया है. आईपीएल में एमएस धोनी से पहले विराट कोहली 6706, शिखर धवन 6284, डेविड वॉर्नर 5937, रोहित शर्मा 5880, सुरेश रैना 5228 और एबी डिवीलियर्स 5162 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या होता है Impact Player? तुषार देशपांडे बने IPL के पहले इम्पैक्ट प्लेयर

चेन्नई की बल्लेबाजी

मैच की बात करें तो चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली और 31 गेंद में 57 रन बनाए. वहीं, उनके साथ डेवॉन कॉन्वे ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली. इसके बाद शिवम दूबे ने भी 16 गेंद में 27 रन की पारी खेली. वहीं, मोइन अली ने 19 रन की पारी खेली. बेन स्टॉक्स एक बार फिर फेल हो गए और 8 रन बनाकर आउट हो गए. जडेजा ने 3 रन बनाए. वहीं, अंबाती रायडू ने नाबाद 27 रन बनाए. और टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन पहुंचा.

लखनऊ की ओर से मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट हासिल किये. वहीं, आवेश खान को 1 विकेट हासिल हुआ.