MS Dhoni: आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई. पहले बल्लेबाजी कर चेन्नई सुपर किंग्स ने 217 रन बनाए थे. लेकिन लखनऊ ने जीत के लिए आखिरी तक जोर लगाया लेकिन 205 रन ही बना सकी और मैच हार गई. चेन्नई ने लखनऊ को हराकर IPL 2023 में जीत का आगाज कर दिया है. इस मैच में खास बात महेंद्र सिंह धोनी का दो छक्के रहे जो चेन्नई की पारी में आखिरी ओवर में लगा था. और उसी 12 रन से चेन्नई जीत गया.

MS Dhoni के दो छक्के

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 20वें ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने आउट किया. वहीं, इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिज पर आए. धोनी ने आते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी. धोनी ने पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया. वहीं दूसरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया. वहीं, तीसरे गेंद पर भी धोनी ने हैट्रिक चांस लिया बड़ा शॉट खेला लेकिन बिश्नोई को अपना कैच थमा बैठे. यानी धोनी क्रिज पर आकर 3 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ेंः 5 मिनट के लिए बल्लेबाजी करने आए MS Dhoni ने बना दिया रिकॉर्ड

ऋतुराज और कॉन्वे की जबरदस्त पारी

जहां चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (57) और कॉन्वे (47) ने जबरदस्त पारी खेली. जिससे चेन्नई ने 217 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. वहीं धोनी का आखिरी ओवर में दो छक्के ने मैच में चार चांद लगा दिये.

यह भी पढ़ेंः Mumbai Indians ने IPL 2023 में अपने पहले ही मैच में बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड

लखनऊ ने की पूरी कोशिश

लखनऊ की ओर से भी जबरदस्त बल्लेबाजी की गई. लखनऊ की शुरुआत अच्छी थी. मायर्स और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने से लखनऊ पर दवाब बढ़ गया. इसके बाद भी दवाब को कम करने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन स्कोर 205 तक ही पहुंच सका और 12 रन से मैच हारना पड़ा.