Most Runs in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया में सबसे अच्छे और सबसे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में से एक है. इस साल आईपीएल 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. यह आईपीएल का 16वां सीजन होने जा रहा है. आईपीएल में बल्लेबाजों का दबदबा हमेशा देखा गया है. आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल (Most Runs in IPL History) में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर.

यह भी पढ़ें: Highest Score in IPL History: कौन हैं आईपीएल इतिहास की टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें, देखें लिस्ट

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के आईपीएल में सबसे ज्यादा 6624 रन है. 2016 के सीजन को 7 साल हो गए हैं लेकिन विराट के उस सीजन में 973 रनों की याद आज भी ताजा है. उस सीजन में विराट ने 4 शतक लगाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL Fastest Century: 8 टॉप बल्लेबाज जिसने IPL में ठोके सबसे तेज शतक

शिखर धवन

गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन 6244 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. धवन ने आईपीएल करियर में दो शतक भी लगाए हैं. वह उन लोगों में से हैं जो रन बनाने में माहिर हैं. वह डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL Schedule 2023: कब, कहां कौन सी टीम किससे भिडे़गी, देंखे लिस्ट

डेविड वॉर्नर

इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर का. वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 5881 रन बनाए हैं. उन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप जीती है, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया है. वह दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Auction सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में केवल 3 भारतीय

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में अगले नंबर पर आते हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा. रोहित ने अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 5879 रन बनाए हैं. रोहित के नाम आईपीएल में एक शतक भी है. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार ट्रॉफी जिताई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं युजवेंद्र चहल? वाइफ, स्टैट्स, आईपीएल करियर सब जानें

सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस लिस्ट में सबसे आखिर में आते हैं. रैना भले ही आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके नाम पर 5528 रन दर्ज हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं.