Mignon du Preez Retirement: साउथ अफ्रीका (South Africa) महिला क्रिकेट टीम की धांसू बल्लेबाज जिसने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक मैच खेले हैं. उन्होंने अचानक से संन्यास की घोषणा की है. दिग्गज महिला बल्लेबाज मिग्नॉन डू प्रीज ने 16 साल के करियर को अलविदा कह दिया है. उन्होंने टी20 समेत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. साउथ अफ्रीका महिला टीम के लिए मिग्नॉन डू प्रीज ने सबसे अधिक मैच खेले हैं. आपको बता दें, मिग्नॉन ने अगस्त 2022 में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के पहले महिला क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला था.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023 Schedule: इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल! नोट कर लें तारीख

मिग्नॉन ने वनडे वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने के बाद वह टेस्ट और वनडे से 2022 के शुरू में ही सन्यास ले चुकी थी. मिग्नॉन ने दक्षिण अफ्रीका में 17 साल की उम्र में वनडे में डेब्यू करने के सात महीने बाद अगस्त 2007 में उन्होंने टी20 टीम में प्रवेश किया. रिटायरमेंट के समय, 33 वर्षीय मिग्नॉन ने 114 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 20.98 के औसत से 1,805 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक और 2014 में सोलीहुल में आयरलैंड के खिलाफ 69 का उच्च स्कोर शामिल है.

View this post on Instagram

A post shared by Mignon du Preez (@mdpminx22)

मिग्नॉन डू प्रीज ने कहा, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट के 15 साल से ज्यादा साल अच्छे रहे हैं. आप जिस चीज से प्यार करते हैं, उससे दूर जाना कभी भी आसान फैसला नहीं होता, जितना कि मैं क्रिकेट से प्यार करती हूं, लेकिन मैं दिल से जानती हूं कि मेरे संन्यास की घोषणा करने का यह सही समय है.’

यह भी पढ़ेंः PAK vs ENG: डेब्यूटांट अबरार अहमद ने 7 विकेट चटकाकर ‘बैजबॉल’ को तबाह कर दिया

यह भी पढ़ेंः इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बना सकती है चयन समिति का अध्यक्ष, जल्द होगा ऐलान!

मिग्नॉन ने कहा, ‘हालांकि, मैं वैश्विक लीग में खेल के छोटे प्रारूप को तब तक खेलना जारी रखूंगी जब तक कि मुझे मां बनने और खुद का परिवार शुरू करने का सौभाग्य नहीं मिल जाता है. अब सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद.’