MI W vs UP W Pitch Report: विमेंस प्रीमियर लीग का सफर अब एलिमिनेटर राउंड तक पहुंच गया है. 26 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग को अपना पहला विजेता मिल जाएगा. लेकिन उससे पहले शुक्रवार यानी 24 मार्च को एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स आमने सामने होंगे. इस मैच की विजेता टीम दिल्ली के साथ फाइनल खेलेगी. मुंबई इंडियंस, जो पांच मैचों की जीत की लय पर थी, अंत में थोड़ा लड़खड़ा गई और छह जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही. इस बीच, कमजोर शुरुआत के बाद वॉरियर्स ने फिर से संगठित होकर सही समय पर प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली पिच.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में किस टीम ने बनाए हैं सबसे कम रन, देखें लिस्ट

मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम यूपी वारियर्स पिच रिपोर्ट (MI W vs UP W Pitch Report)

यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. बल्लेबाज इस मैदान पर बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. यह वनडे मैच की पिच है और यहां गेंदबाजी करते समय स्पिनरों के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पिछले पांच मैचों में केवल एक बार 150 से अधिक रन बनाने में सफल रही है. पिछले पांच मैचों में उनका औसत पहली पारी का स्कोर 129 रन रहा है. नवी मुंबई में खेले गए आठ मैचों में से अब तक दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने छह में जीत हासिल की है. यहां टॉस जीतने वाली कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: MI IPL 2023 Schedule: कब-कब और कहां खेले जाएंगे मुंबई इंडियंस के मैच, देखें शेड्यूल

एमआई बनाम यूपीडब्ल्यू  प्रोबैब्ल प्लेइंग इलेवन (MI vs UPW Probable Playing XI)

MI: यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, नेट साइवर, हरमनप्रीत कौर (C), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता

UP W: एलिसा हीली (C), श्वेता सहरवत, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, एक्लेस्टोन, सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, यशश्री