MI W vs DC W Pitch Report: विमेंस प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. मुंबई और दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. विमेंस प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हैं, जिनमें से अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. जहां नंबर-2 और नंबर-3 रैंक वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा, वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में सभी टीमें अपनी लीग का अंत टॉप 3 में करना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें:Top 5 IPL Records: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने से लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
आज के मैच की बात करें तो यह मुंबई इंडियंस महिला और दिल्ली कैपिटल महिला के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. मुंबई इंडियंस इस समय प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही है. वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली की टीम है. मुंबई इंडियंस की टीम मैच जीतकर शीर्ष पर रहना चाहेगी, जबकि दिल्ली की टीम इस मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस के अंकों के बराबर आना चाहेगी. यह मैच डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कैसी रहने वाली है पिच.
यह भी पढ़ें: ODI Records: टीम इंडिया को अब तक कितनी बार मिली है 10 विकेट से हार
मुंबई इंडियंस विमेंस बनाम दिल्ली कैपिटल विमेंस पिच रिपोर्ट (MI W vs DC W Pitch Report)
नवी मुंबई में अब तक खेले गए आठ मैचों में छह बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. इसलिए, यहां टॉस जितने वाली कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. बल्लेबाज इस मैदान पर बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. यह वनडे मैच की पिच है और यहां गेंदबाजी करते समय स्पिनरों के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Most Man of the Match in IPL: IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, देखें लिस्ट
मुंबई इंडियंस विमेंस: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (wk), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स विमेंस: जी रोड्रिग्स, एमएम लैनिंग (C), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसे, एम कप्प, टी भाटिया, जेएल जोनासेन, एस पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, ए रेड्डी