आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 23वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खेला गया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने मुंबई को 199 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी और पंजाब से 12 रन से हार गई. इसके साथ ही मुंबई का जीत का खाता फिर नहीं खुल सका. मुंबई की IPL 2022 में ये लगातार पांचवीं हार है. वहीं, पंजाब की ये तीसरी जीत है.

यह भी पढ़ेंः ICC T20 Ranking में बाबर का जलवा बरकरार, टॉप 10 में केवल एक भारतीय

मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं थी. रोहित शर्मा और इशान किशन पहले बल्लेबाजी करने आए. लेकिन इशान किशन 3 रन पर पवेलियन लौट गए. वहीं, रोहित शर्मा भी ज्यादा अच्छा नहीं कर सके और 28 रन पर आउट हो गए. वहीं, इसके बाद ब्राविस और तिलक वर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 49 रन बनाकर ब्राविस और तिलक 36 रन पर आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी पारी को संभालने की कोशिश की और उन्होंने 43 रन की पारी खेली.

इसके बाद मुंबई इंडियंस का कोई बल्लेबाज क्रिज पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाया. जावेद ने 12 रन बनाया वहीं, बाकी सभी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए.

यह भी पढ़ेंः पिछली 15 इनिंग में एक भी फिफ्टी नहीं, ये कोई और नहीं हमारे कप्तान रोहित हैं

पंजाब की ओर ओडन स्मिथ ने मुंबई पर कहर की तरह बरसे और सबसे अधिक चार विकेट लिये. वहीं, कागिसो रबाडा ने 2 विकेट लिये और वैभव अरोड़ा ने 1 विकेट लिये.

पंजाब की ओर ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने धीमी शुरुआत की लेकिन फिर लय में आ गए और दोनों ने अच्छी साझेदारी की. हालांकि, मयंक 32 गेदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शिखर धवन पारी को संभाले रखे. हालांकि, दूसरी ओर से जॉनी बेरिस्टो रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, लेविंगस्टन 2 रन पर आउट हो गए. इसके बाद शिखर धवन 50 गेंद में 70 रन की पारी खेलकर आउट हो गए.

यह भी पढ़ेंः केएल राहुल को गोलगप्पा खाते देख उथप्पा की पत्नी ने पूछ दिया ये सवाल

वहीं, पंजाब की तरफ से डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा ने नाबाद 30 रन की पारी खेली. वहीं, शाहरुख खान 15 रन पर आखिर में आउट हो गए. स्मिथ ने 1 गेंद में नाबाद 1 रन बनाए.

मुंबई की ओर से बासिल थंपी ने सबसे अधिक 2 विकेट लिये. वहीं, जयदेव, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट लिये.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया पर बरसे रिकी पोंटिंग, बोले- इस खिलाड़ी को मौका क्यों नहीं देते