आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. ये मैच बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 MI vs DC: रोमांचक मैच में दिल्ली ने की जीत दर्ज, ललित-अक्षर की जोड़ी ने कर दिखाया कमाल

ये मैच बहुत रोमांचक रहा. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच दिल्ली के हाथों से निकल चुका है परंतु ललित यादव (Lalit Yadav) और अक्षर पटेल की साझेदारी ने मैच जिता दिया.  ललित यादव आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 38 बॉल में 48 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान ललित ने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए. चलिए आपको ललित यादव के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: ICC Women’s WC: साउथ अफ्रीका से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया

इंडियन क्रिकेटर ललित यादव राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर और राइट हैंड बैटर हैं. साल 2020 की रणजी ट्रॉफी में ललित यादव ने जो अपने बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा था वह आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद है. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से ललित ने विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए थे.