आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. ये मैच बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 MI vs DC: रोमांचक मैच में दिल्ली ने की जीत दर्ज, ललित-अक्षर की जोड़ी ने कर दिखाया कमाल

ये मैच बहुत रोमांचक रहा. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच दिल्ली के हाथों से निकल चुका है परंतु ललित यादव (Lalit Yadav) और अक्षर पटेल की साझेदारी ने मैच जिता दिया.  ललित यादव आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 38 बॉल में 48 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान ललित ने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए. चलिए आपको ललित यादव के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: ICC Women’s WC: साउथ अफ्रीका से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया

इंडियन क्रिकेटर ललित यादव राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर और राइट हैंड बैटर हैं. साल 2020 की रणजी ट्रॉफी में ललित यादव ने जो अपने बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा था वह आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद है. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से ललित ने विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए थे.

ललित यादव का जन्म 3 जनवरी 1997 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था. इनके पिता का नाम जिले सिंह यादव है. इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से की और उसके बाद आगे की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका से की. ललित ने अपने कॉलेज की पढ़ाई स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की. एक और बात बता दें कि ललित को ट्रेवलिंग, स्विमिंग और साइक्लिंग का बहुत शौक है. इनके एक भाई भी है जिनका नाम तरुण यादव है.

ललित यादव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली डोमेस्टिक क्रिकेट से की थी. आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने ललित को 20 लाख रुपये में खरीद लिया था. ललित ने अपना डेब्यू साल 2017 में रणजी ट्रॉफी 2017-18 से किया था. ललित बल्लेबाज की तरह दिल्ली की तरफ से खेले थे. फिर बाद में ललित ने जनवरी 2018 में टी-20 2017-18 लीग के दौरान दिल्ली टीम के लिए टी-20 डेब्यू किया था. वहीं, साल 2018 में ही ललित ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था और उनकी टीम जीत भी गई थी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कप्तान जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड, मैदान पर उतरते ही किया बड़ा कारनामा

ललित यादव ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद क्रिकेट को अपना करियर बनाने का निश्चय किया. ललित बचपन में वीरेंद्र सहवाग को देखकर प्रेरित हुए थे और उन्हीं की तरह एक शानदार क्रिकेटर बनना चाहते थे. उनके क्रिकेट का शौक देखकर उनके पिता ने उनका साथ दिया और उन्हें नजफगढ़ के स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब में दाखिला दिलवा दिया.

ललित अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक विकेटकीपर थे, लेकिन उनकी खराब विकेटकीपिंग की वजह से कोच अमित वशिष्ट ने उन्हें बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करने की भी सलाह दी. इसके बाद उन्होंने खुद को एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में विकसित किया. बता दें कि ललित के करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें निराशा हाथ लगी परंतु उन्होंने हार नहीं मानी और खेल के प्रति अपना जुनून बनाए रखा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने की मलिंगा की बराबरी,बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड