इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 69वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

ह भी पढ़ेंः मैथ्यू वेड को ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करना पड़ा भारी, चला BCCI का ‘हंटर’

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच के नतीजे के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 4 टीमों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. दिल्ली को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस को हराना होगा. बता दें कि इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे नंबर पर मौजूद है, लेकिन उनकी रन रेट दिल्ली से अच्छी नहीं है जिसकी वजह से दिल्ली की जीत से उन्हें नुकसान होना लगभग तय है.

ह भी पढ़ेंः VIDEO: धोनी से पूछा गया IPL 2023 में खेलेंगे? फिर बोल पड़े माही- डेफिनेटली

इस साल ये दूसरा मौका है जब दिल्ली और मुंबई आमने सामने है. इससे पहले हुआ मुंबई और दिल्ली के बीच मुकाबला काफी रोमांचक था. उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में दिल्ली ने 10 गेंद रहते मुकाबला खत्म कर दिया था और मुंबई को 4 विकेट से मात दे दी थी.

ह भी पढ़ेंः गांगुली ने छोड़ी 48 साल पुरानी पुश्तैनी हवेली, अब इस आलीशान घर में रहेंगे

पॉइंट्स टेबल की तरफ नजर मारे तो इस वक्त पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस है. उन्होंने अपने 14 मैचों में 10 में जीत दर्ज की और 4 में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के इस वक्त 20 अंक है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में 9 में जीत दर्ज की और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा.

राजस्थान 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. लखनऊ सुपरजायंट्स की बात करें तो उन्होंने 14 मुकाबलों में 9 मैच में जीत दर्ज की और 5 में हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ 18 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस वक्त अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है. उनके 16 अंक हैं.

यह भी पढ़ें: मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब वो T20I से संन्यास ले सकते हैं

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का शर्मसार करने वाला ‘शतक’, फैंस इस आंकड़े को नहीं झेल पाएंगे