आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (ICC U19 Cricket World Cup 2022) में खेलने वाला अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी और बोर्ड के 3 सदस्य कथित तौर पर लंदन (London) पहुंचे हैं और वहां रहने के लिए शरण की मांग कर रहे हैं. Pashtovoa.com के हवाले से यह खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) से जानकारी है कि अंडर-19 टीम का एक खिलाड़ी और बोर्ड के 3 सदस्यों ने ब्रिटिश राजधानी लंदन में रहने के लिए शरण मांगी है.

यह भी पढ़ें: IND v WI: धवन से ओपनिंग कराएंगे रोहित, विराट-धोनी के चहेतों को बैठाएंगे बाहर, देखें संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान (Afghanistan) स्थित वेबसाइट ने दावा किया है कि क्रिकेट बोर्ड के 2 सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि की थी कि 4 अफगान नागरिक ब्रिटेन पहुंचे हैं और उन्होंने अपने मूल देश नहीं लौटने का फैसला किया है. हालांकि, खिलाड़ी और बोर्ड के अधिकारियों के नाम पर रिपोर्ट में खुलासा नहीं किया गया है और इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वो चारों अफगानिस्तान लौटने से क्यों इंकार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रनों का पहाड़ खड़ाकर विराट कोहली ने तोड़ा सचिन और धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि एक अफगान क्रिकेटर और बोर्ड के सदस्यों ने विदेश में रहने के लिए शरण मांगी है. अफगानिस्तान ने अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को 4 रनों से हराया था लेकिन सेमीफाइनल में एक करीबी मुकाबले में इंग्लैंड से 15 रनों से हार गए.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: तीसरे ODI से पहले धोनी के ‘शेर’ की टीम इंडिया में एंट्री

अफगानिस्तान प्लेऑफ में तीसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैच में 2 विकेट से हार गया और चौथे स्थान पर रहा. आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई अफगान अंडर-19 खिलाड़ी अपने देश नहीं जाना चाहता. इससे पहले साल 2009 में कई खिलाड़ियों ने टोरंटो (Toronto) में अंडर-19 विश्व कप क्वालीफायर के बाद कनाडा (Canada) में रहने के लिए शरण मांगी थी.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने पहली 6 ODI पारियों में ही रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने