इंडियन प्रीमियर लीग का 63वां मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है. ये मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हो रहा है. बता दें कि इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: CSK vs GT: ऋद्धिमान साहा की आंधी में उड़ी CSK, GT ने 7 विकेट से दर्ज की जीत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच 10 अप्रैल 2022 को मुकाबला हो चुका है. वह मुकाबला काफी रोमांचक था. उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 3 रनों से जीत दर्ज की थी. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup 2022: अब BAI ने भारतीय बैडमिंटन विजेताओं पर की धन वर्षा

आईपीएल के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने जेम्स नीशम और ओबेड मैकॉय को टीम में जगह दी है. ये मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि पॉइंट्स टेबल में लखनऊ दूसरे नंबर पर है और राजस्थान तीसरे नंबर पर. लखनऊ ने अब तक 12 मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 में जीत दर्ज की और 5 में हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर पीएम सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, जेम्स नीशम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान

1⃣ change for @LucknowIPL as Ravi Bishnoi is named in the team.

2⃣ changes for @rajasthanroyals as Jimmy Neesham and Obed McCoy are picked in the team.

Follow the match ? https://t.co/9jNdVDnQqB #TATAIPL | #LSGvRR

A look at the Playing XIs ? pic.twitter.com/WYIb4Kgyrs

— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2022

यह भी पढ़ें: Thomas Cup क्या है? जिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने रचा इतिहास