LSG vs MI Pitch Report: आईपीएल 2023 के सभी लीग मैच खत्म हो चुके हैं. चेन्नई, गुजरात, लखनऊ और मुंबई ने शीर्ष चार में अपनी जगह पक्की कर ली है. आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI Pitch Report) के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम के साथ क्वालीफायर 2 खेलेगी. इस मैच को हारने वाली टीम का आईपीएल 2023 का सफर खत्म हो जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को जितना चाहेगी. ऐसे में पिच अहम भूमिका निभा सकती है. आइए जानते हैं कैसी होगी एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) की पिच.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पुरी लिस्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट (LSG vs MI Pitch Report)

एमए चिदंबरम स्टेडियम की कठोर, सूखी सतह को स्पिनरों के अनुकूल माना जाता है. हालांकि, इस सीजन में पिच पर घास कम होने के कारण स्ट्रोक मेकिंग पर फोकस किया गया है, जो बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होता है. फिर भी रात के खेल के दौरान स्थितियां बदल सकती हैं. धीमी गति के गेंदबाज रात में अपने फायदे के लिए पिच का उपयोग करने में सक्षम हो सकते हैं, जो बल्लेबाजों को निराश कर सकता है क्योंकि गेंद इतनी आसानी से बल्ले पर नहीं आएगी. कप्तान यहां टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी ने बनाए हैं IPL में सबसे तेज 500 रन, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों की स्क्वाड

लखनऊ सुपर जायंट्स: काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या (कप्तान), अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन.