इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 75 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता 14.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ही ऑल आउट हो गई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: 2 बाॅल रहते राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मैच, दर्ज की सातवीं जीत

आईपीएल के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता 14.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई.

यह भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं

लखनऊ की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 29 बॉल पर 50 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान डी कॉक ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. कप्तान केएल राहुल बिना बॉल खेले और बिना खाता खोले ही पवेलियन चले गए. कप्तान राहुल इस मैच में रन आउट हो गए थे.

दीपक हुड्डा की पारी भी लाजवाब रही. उन्होंने 27 बॉल पर 41 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. क्रुणाल पंड्या ने 27 बॉल पर 25 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े. मार्कस स्टोइनिस ने 14 बॉल पर 28 रनों की पारी खेली उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और एक चौका जड़ा. इस तरह लखनऊ 20 ओवर में 176 रन बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस क्रिकेटर को पिता मारना चाहते थे, लेकिन मां ने बचाया!

177 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी निराशाजनक रही. कप्तान श्रेयस अय्यर 9 बॉल खेलकर सिर्फ 6 रन ही बना सके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. वहीं नीतीश राणा 11 बॉल पर सिर्फ 2 ही रन बना पाए और पवेलियन चले गए. रिंकू सिंह की पारी भी कुछ खास नहीं रही. उन्होंने 10 बॉल खेलकर सिर्फ 6 रन बनाए और वापस पवेलियन चले गए.

इस मैच में आंद्रे रसेल ने थोड़ी सी जान फूंकी. उन्होंने सिर्फ 19 बॉल में 45 रन ठोक डाले. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके जड़े. वहीं, सुनील नरेन की पारी भी ठीक-ठाक रही. उन्होंने 12 बॉल पर 22 रन ठोके. अपनी पारी के दौरान नरेन ने 3 चौके और एक छक्का जड़ा. इस तरह कोलकाता सिर्फ 101 रन ही बना सकी और मैच हाथ से गंवा दिया. लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान को प्लेयर ऑफ द मैच का के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें: World Record: बेन स्टोक्स का तूफानी शतक, 17 छक्के जड़े, ओवर में 34 रन बनाए

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ सुपरजायंट्स ने 11 मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 11 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता 8 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर मौजूद है.

लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

आरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउथी, शिवम मावी, हर्षित राणा

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक ने छुई 157 KMPH की रफ्तार, जानें किस भारतीय के नाम सबसे तेज गेंद का RECORD