LSG vs DC Head-to-Head Record: आईपीएल 2023 का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. यह मैच एक अप्रैल को लखनऊ के बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स टीम की कमान संभालेंगे. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल संभालेंगे. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. आइये जानते हैं इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अबतक के मैच के बारे में.

यह भी पढ़ें: IPL Updates: Nitish Rana ने क्यों कहा, ‘वह धोनी, रोहित या विराट किसी को फॉलो करना नहीं चाहते’

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (LSG vs DC Head-to-Head Record)

दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल दो मैच खेले गए हैं, जिनमें से दोनों मैचों में लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीत हासिल की है. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम की शुरुआत पिछले सीजन से ही हुई थी. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी मैच में लखनऊ की टीम ने दिल्ली को 6 रन से हरा दिया था. हालांकि इस बार दिल्ली की कमान डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं और ऐसे में दिल्ली की कोशिश लखनऊ की टीम के सामने अपना रिकॉर्ड सुधारने की होगी.

यह भी पढ़ें: Abishek Porel कौन हैं, ऋषभ पंत के रिप्लेशमेंट और पांड्या के डुप्लीकेट!

एलएसजी बनाम डीसी स्क्वाड डिटेल्स (LSG vs DC squad details)

लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (C), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर (C), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव