LSG vs CSK Dream11 Prediction: IPL 2023 का 45वां मैच बुधवार 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा. ये मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये लखनऊ का होम ग्राउंड है. हालांकि, पिछला मैच लखनऊ होम ग्राउंड पर आरसीबी से हार चुकी है. वहीं लखनऊ और चेन्नई के बीच IPL 2023 में दूसरा मैच है. इससे पहले चेन्नई और लखनऊ का मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. लेकिन इस मैच में लखनऊ को 12 रनों से हार का समाना करना पड़ा था. अब इसी का बदला लखनऊ अपने होम ग्राउंड पर लेना चाहेगी. दोनों ही टीम अपना पिछला मैच हारा है तो दोनों ही टीम जीत के साथ वापसी करनी चाहेगी.

लखनऊ बनाम चेन्नई ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (LSG vs CSK Dream11 Prediction)

कप्तान: डेवोन कॉनवे
उपकप्तान: रवींद्र जडेजा
विकेटकीपर: निकोलस पूरन
बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, काइल मेयर्स
ऑलराउंडर: मोईन अली, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज: रवि बिश्नोई, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, नवीन-उल-हक

य़ह भी पढ़ेंः IPL 2023: अनलकी है ऑरेंज कैप विनर्स के लिए IPL, आंकड़े बताएंगी क्या है सच

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट (LSG vs CSK Pitch Report)

अटल बिहार वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो ये पिच काफी धीमी है. इस पिच पर गेंद काफी ग्रिप होती है और बल्लेबाजों को परेशान करती है. बल्लेबाजों को इस पिच पर धैर्य और सावधानी से बल्लेबाजी करना होता है. वहीं, इस पिच पर सबसे अहम भूमिका स्पिनर निभाते हैं. स्पिनर गेंदबाज ही यहां जीत हार तय करते हैं. इस पिच पर औसतन 160 का स्कोर होता है. ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतनेवाली टिम निश्चित रूप से पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023: मोहाली में जमकर लगे चौके-छक्के, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने तोड़े कई रिकॉर्ड

LSG vs CSK का टीम स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह , प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.