भारत के किसी भी राज्य की पुलिस का ज़िक्र होता है तो की हमारे जेहन में मोटे और थुलथुले व्यक्ति की तस्वीर उभर कर आ जाती है. सालों से पुलिस वालों को इसी रूप में देखे जाने की आदत सी हो गई है. लेकिन इस तस्वीर से एकदम उलट छवि बनाते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कैडर के आईपीएस अफसर सचिन शर्मा पूरे देश में चर्चा में बने हुए है. ग्राउंड पर सुबह-शाम कमर से टायर बांधकर दौड़ लगाते, ट्रक के बड़े टायर को पलटाते हुए डिप्स लगाते हुए, लोहे के डंबल लेकर रनिंग करते हुए IPS सचिन शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: किसान का बेटा बना IPS, हिंदी मीडियम में पढ़कर रचा इतिहास

आजतक की खबर के मुताबिक, आईपीएस सचिन शर्मा छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) हैं जो कि रोजाना पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड पर सुबह-शाम फिटनेस के लिए जाते हैं और एथलेटिक्स से जुड़ी तमाम गतिविधियां भी करते है. एसपी सचिन शर्मा अपने काम से समय निकालकर क्रिकेट की नेट प्रैक्टिस भी करते हैं.अपने स्टाफ के साथ ऑफिस वर्क के बाद रोजाना क्रिकेट खेलना और व्यायाम करना उन्हें बहुत पसंद है. छतरपुर के जिला अधीक्षक का पद संभाल रहे IPS सचिन शर्मा बताते हैं कि काम करने की क्षमता बढ़ाने के लिए वे शरीर को फिट रखते है.

कुछ ऐसी है फिटनेस फ्रीक IPS की दिनचर्या –

IPS सचिन शर्मा रात को करीब 12:30 से 1 बजे के बीच सो जाया करते हैं और सुबह 5 बजे के पहले उठ जाते हैं. फिर ग्राउंड पर पहुंचकर एक्सरसाइज शुरू कर देते हैं.उनकी यह एक्सरसाइज सुबह करीब 7 से 8 बजे तक जारी रहती है. उसके बाद बंगले पर आते हैं और तैयार होकर ऑफिस के लिए निकल जाते हैं.ऑफिस का काम खत्म करने के बाद शाम करीब 7 बजे फिर से ग्राउंड पर पहुंच जाते हैं. फिर रात करीब 9 बजे तक शरीर को फिट रखने के लिए वहीं पर रहकर एक्सरसाइज करते है.

यह भी पढ़ें: आतंकवाद के गढ़ से निकला एक और IAS, पुंछ के शब्बीर ने किया UPSC क्रैक

सचिन शर्मा जैसे अफसर मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे देश के युवाओं के लिए एक मिसाल के तौर पर देखे जा रहें है. युवा उनसे प्रेरणा लेकर उन्हीं की तरह बनने की बात कर रहें है. आज वह फिटनेस के लिए मध्यप्रदेश पुलिस के साथ साथ युवाओं के लिए मिसाल बनते जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021: टॉपर श्रुति ने खोला सफलता का राज, मां ने कही ये बड़ी बात