लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2022 से बाहर हो गई है. एलिमिनेटर मुकाबले में LSG को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही पहला आईपीएल खेल रही लखनऊ का इस सीजन में सफर खत्म हो गया. कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का टारगेट खड़ा कर दिया. इसके जवाब में 6 विकेट खोकर LSG 193 रन ही बना सकी. आइए जानते हैं LSG की हार का सबसे बड़ा कारण.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की लात-घूंसों से पिटाई का VIDEO हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला

लखनऊ सुपर जायंट्स की हार का सबसे बड़ा कारण उनके कप्तान केएल राहुल का एक निर्णय था. केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. यहीं बड़ी गलती हो थी. दरअसल, इस आईपीएल में लखनऊ की टीम का रनों का पीछा करते हुए प्रदर्शन काफी खराब रहा है. ऐसे में राहुल को टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का ही निर्णय लेना चाहिए था. 

इस सीजन के पिछले 11 मैच में लखनऊ ने छह बार पहले बल्लेबाजी की है और इन सभी मैचों में उसे जीत मिली थी. इसके विपरीत उसने पांच बार पहले गेंदबाजी की है और पांचो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जब आंकड़े इतने स्पष्ट रूप से लखनऊ को रनों का पीछा करते हुए खराब टीम बताते हैं उसके बावजूद केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का निर्णय क्यों लिया. राहुल का ये निर्णय उनकी टीम पर भारी पड़ गया.  

यह भी पढ़ें: इधर विराट की टीम ने जीता IPL मैच, उधर अनुष्का शर्मा ने लगाई Instagram पर आग

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के 54 गेंद में नाबाद 112 रन और दिनेश कार्तिक के नाबाद 37 रन की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए. इसके जवाब में केएल राहुल ने 58 गेंद में 79 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिताने का प्रयास किया, लेकिन वह ऐसा करने से 14 रन दूर रह गए.   

यह भी पढ़ें: रजत पाटीदार: IPL नीलामी में कोई खरीददार न मिला, ये खिलाड़ी हुआ इंजर्ड तो चमकी किस्मत