इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का फैंस इंतजार करते रहते हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल (IPL) किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होता. लोग अपने दोस्तों के साथ, परिवार के साथ आईपीएल को देखना बहुत पसंद करते हैं. आईपीएल चर्चा में इसलिए है क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता ने चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) को केकेआर का नया हेड कोच बनाया है. चंद्रकांत न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम का स्थान लेंगे.

यह भी पढ़ें: इमरान ताहिर का वीडियो क्यों हो रहा वायरल, 43 की उम्र में दिखा जबरदस्त जोश

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम ने केकेआर के हेड कोच का पद छोड़ दिया था. उन्होंने ये पद इसलिए छोड़ा था क्योंकि अब वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: ICC FTP 2023-27: ICC ने जारी किया पूरा शेड्यूल, जानें भारत कब-किससे खेलेगा

ब्रैंडन के जाने के बाद केकेआर को नए कोच की आवश्यकता थी इसीलिए उन्होंने अब देसी कोच चंद्रकांत पंडित को केकेआर का कोच बना दिया है. बता दें कि चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में ही कुछ समय पहले मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

यह भी पढ़ें: NED vs PAK: बाबर आजम का ODI में एक और कारनामा, कोहली-रिचर्ड्स को पछाड़ा

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बुधवार 17 अगस्त 2022 को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. कोलकाता ने ट्वीट कर कहा कि ‘अब हमारे पास नए हेड कोच हैं. फैमिली में आपका स्वागत है चंद्रकांत पंडित. इस मौके पर चंद्रकांत पंडित ने कहा कि ये एक बड़े सम्मान और जिम्मेदारी की बात है. केकेआर में पूरी तरह से फैमिली कल्चर है. मुझे खुशी है कि मैं इस टीम के साथ जुड़ा.