KAR vs PES Dream11 Prediction and National Stadium Karachi Pitch Report in Hindi; पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League, 2023) का दूसरा मैच कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी (Karachi Kings vs Peshawar Zalmi) के बीच खेला जाएगा. कराची का नेशनल स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. मैच 14 फरवरी को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुल्तान सुलतान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया था. इसमें कलंदर्स ने एक रन के अंतर से जीत दर्ज की थी. आइए कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबले की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.
कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी ड्रीम11 टीम (KAR vs PES Dream11 Team)
विकेटकीपर: मैथ्यू वेड, एडम रॉसिंग्टन
बल्लेबाज: जेम्स विंस, बाबर आजम (कप्तान), शोएब मलिक, रोवमैन पॉवेल
ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन (उपकप्तान), इमाद वसीम, जेम्स नीशम
गेंदबाज: वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर
नेशनल स्टेडियम कराची की पिच रिपोर्ट (National Stadium Karachi Pitch Report)
कराची के नेशनल स्टेडियम में पिछले पांच टी20 मैचों में पहली पारी का औसत 190 रन का रहा है. इसलिए, यह एक उच्च स्कोर वाला मुकाबला होगा. खेल के पहले चरण के दौरान तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है. बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है.
नेशनल स्टेडियम कराची का टी20 रिकॉर्ड (National Stadium Karachi T20 Records)
कुल मैच- 11
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 7
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 4
पहली पारी का औसत स्कोर- 189 रन
दूसरी पारी का औसत स्कोर- 148 रन
हाईएस्ट स्कोर- 221/3 (20 ओवर) इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
लोवेस्ट स्कोर- 60/10 (13.4 ओवर) वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान
यह भी पढ़ें: WPL 2023 Auction Sold Players Full List: महिला आईपीएल के ऑक्शन में बिकने वाली सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (KAR vs PES Playing XI)
पेशावर जाल्मी: बाबर आजम (कप्तान), टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर), सलमान इरशाद, भानुका राजपक्षे, आमेर जमाल, रोवमैन पॉवेल, जेम्स नीशम, वहाब रियाज, उस्मान कादिर, मुजीब उर रहमान, अरशद इकबाल.
दानिश अजीज, शेरफेन रदरफोर्ड, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, हसीबुल्ला खान, सूफियान मुकीम.
यह भी पढ़ें: WPL 2023 Teams Squad List: दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स, RCB और MI की फुल स्क्वॉड देखें
कराची किंग्स: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शारजील खान, जेम्स विंस, हैदर अली, शोएब मलिक, इमाद वसीम (कप्तान), एंड्रयू टाय, इरफान खान, जेम्स फुलर, मोहम्मद आमिर, मीर हमजा.
इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, आमिर यामीन, कासिम अकरम, मोहम्मद उमर, मुहम्मद अख़लाक़, तैय्यब ताहिर.