टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक बार फिर विराट कोहली पर निशाना साधा है.उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए स्क्वॉड में विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल नहीं किए जाने पर बयान दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली को 22 जुलाई से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए वनडे और टी-20 सीरीज स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने विराट वाले ट्वीट पर बाबर आजम को सराहा, कोहली को मारा ताना

कपिल देव ने कहा है कि वे नहीं कह सकते कि विराट जैसे बड़े प्लेयर को ड्रॉप कर देना चाहिए. उन्होंने विराट कोहली को फॉर्म हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी. कपिल देव ने यह बयान वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर दिया है. इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को आराम दिया गया है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की खराब फॉर्म पर दानिश कनेरिया ने कही ये बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि यदि चयनकर्ता कह रहे हैं कि कोहली को आराम दिया गया है और उन्हें सीरीज से बाहर नहीं किया गया है. तो इस बात को मान लेना चाहिए. क्योंकि विराट एक बड़े प्लयेर हैं.

कपिल देव ने एबीपी न्यूज पर कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर कर देना चाहिए. वह बहुत बड़े प्लयेर हैं. यदि आपने कहा है कि कोहली को सम्मान देने के लिए आराम दिया गया है. तो इसमें कोई बुराई नहीं है.

यह भी पढ़ें: आयरलैंड 359 रन बनाकर भी हारा, न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती ODI सीरीज

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसे प्लयेर को फॉर्म वापस में कैसे लाया जाए? कोहली एक साधारण प्लयेर नहीं हैं. उन्हें और अधिक अभ्यास करना चाहिए और फॉर्म में वापस आने के लिए ज्यादा मुकाबले खेलने चाहिए. उनका मानना कि चयनकर्ताओं को इस बात को देखते हुए टीम नहीं चुननी चाहिए कि कौन बड़ा प्लयेर है या नहीं.

यह भी पढ़ें: खराब फॉर्म ने खत्म किया इन दिग्गजों का क्रिकेट करियर, तीसरा नाम सुन लगेगा झटका!

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि विश्व में कोई भी प्लयेर है, जो टी20 में विराट कोहली से बड़ा है. लेकिन जब आप खुद अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं. तो चयनकर्ता अपना निर्णय ले सकते हैं. मेरी सोच यह है कि यदि कोई प्लयेर बढ़िया नहीं खेल रहा तो उसे आराम दिया जा सकता है. या फिर मैच से ड्रॉप किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बोले, ‘विराट को ड्रॉप करना BCCI के लिए मुश्किल’

कपिल देव ने रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए विराट कोहली को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि महान प्लयेर वे होते हैं, जो वापसी करने में अधिक वक्त नहीं लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि शायद रणजी ट्रॉफी खेलें या कहीं भी रन बनाएं. कोहली को आत्मविश्वास प्राप्त करने की आवश्यकता हैं. यह एक महान और बढ़िया प्लयेर के बीच का अंतर है.