आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. आयरलैंड में दो मैच की टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह मिली है. भारतीय टीम के कई मुख्य खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान एजबेस्टन में होने वाले इकलौते टेस्ट के लिए इंग्लैंड में होंगे.  

यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड ने टेस्ट को बनाया T20, 16 ओवर में 160 रन बनाकर न्यूजीलैंड को रौंदा

जब केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे, तब ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था और आईपीएल में शानदार कप्तानी के चलते हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी सौंपी गई थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता है. भुवनेश्वर कुमार को आयरलैंड दौरे के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. सूर्यकुमार यादव की भी टीम में वापसी हुई है. 

यह भी पढ़ेंः चहल ने सुनाया किस्सा, जब धोनी ने उनसे कहा- मुझे ‘सर’ मत बोलो

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी 5 मैच की टी20 सीरीज में खेल रही टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी आयरलैंड दौरे का हिस्सा नहीं हैं. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर इस दौरान इंग्लैंड में टेस्ट टीम के साथ होंगे.

यह भी पढ़ेंः SL v AUS 1st ODI: ग्लेन मैक्सवेल ने जड़े 6 छक्के, ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

भारत 26 और 28 जून को मलाहाइड में दो T20I खेलेगा. वीवीएस लक्ष्मण दौरे पर मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे और बतौर असिस्टेंट कोच शितांशु कोटक (बल्लेबाजी कोच), सैराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) और मुनीश बाली (क्षेत्ररक्षण कोच) उनके साथ होंगे. 

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल , रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक. 

बता दें कि आयरलैंड भी अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है. 

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए आयरलैंड T20I स्क्वॉड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.