IPL Updates: आईपीएल 2023 का पहला मैच शुक्रवार 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले चेन्नई की टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो माही के घुटने में चोट लगी है. जिसके चलते वह गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन का हिस्‍सा भी नहीं बने थे. ऐसे में अभी यह साफ नहीं है कि सीएसके के कप्तान पहले मैच के पूरी तरह से फ़ीट हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: GT vs CSK: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच पर लगा बारिश का ग्रहण, क्या रद्द होगा मैच

आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. कप्तानी में बदलाव का खामियाजा इस टीम को उठाना पड़ा था. यही वजह है कि इस बार फ्रेंचाइजी कोई गलती नहीं करना चाहती है. ऐसे में इस सीजन की शुरुआत में माही के चोटिल होने से फ्रेंचाइजी को काफी नुकसान हो सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने हालांकि इसे सहजता से लिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है तो कप्तान 100 फीसदी खेलेंगे. मुझे आगे के घटनाक्रम की जानकारी नहीं है.”

यह भी पढ़ें: CSK vs GT Dream 11 सेट करने से पहले देख लें दोनों टीमों का Squad और Playing 11

धोनी की गैरमौजूदगी में कौन होगा कप्तान?

अगर चोट के कारण धोनी नहीं खेलते हैं तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स या रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी का मौका मिल सकता है. टीम में रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें पिछले सीज़न की शुरुआत में कप्तान बनाया गया था, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: IPL Updates: Nitish Rana ने क्यों कहा, ‘वह धोनी, रोहित या विराट किसी को फॉलो करना नहीं चाहते’

धोनी की जगह कौन करेगा विकेटकीपिंग ?

अगर धोनी आज का मैच नहीं खेलते हैं तो सीएसके विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी डेवोन कॉनवे या अंबाती रायुडू में से किसी एक को सौंप सकती है, क्योंकि उनके पास कोई स्पेशल विकेटकीपर नहीं है. धोनी सीजन से पहले काफी अभ्यास करते हैं, लेकिन अपनी एनर्जी बचाने के लिए वह टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले ज्यादा अभ्यास से बचते हैं. इस उम्र में खिलाड़ी को जल्दी चोट लगने की समस्या होती है, लंबे सीजन को देखते हुए धोनी ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहेंगे.