IPL : दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नाम शामिल है. इसमें बेसुमार पैसा है जिससे खिलाड़ियों की खूब सारी कमाई भी होती है. इस टूर्नामेंट में बड़े खिलाड़ी करोड़ों में फीस वसूलते हैं जबकि छोटे खिलाड़ियों की भी अच्छी कमाई हो जाती है. चलिए आज हम आपको IPL के पांच सबसे अमीर कप्तानों के बारे में बताते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
IPL में सबसे अमीर कप्तानों में टॉप पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान धोनी साल 2008 से टीम की कमान संभाल रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की नेटवर्थ 860 करोड़ रुपये. धोनी की कमाई का जरिया IPL के साथ-साथ करोड़ों के विज्ञापन और उनका खुद का बिजनेस है. धोनी अपने इंस्टा आईडी से भी कमाई करते हैं. धोनी ने चेन्नई को चार बार IPL खिताब जिताया है.
य़ह भी पढ़ेंः IPL 2023 के बाद धोनी के अलावा तीन खिलाड़ी लेंगे संन्यास! जानें लिस्ट में कौन-कौन
रोहित शर्मा
IPL के सफल कप्तानों में से रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. वहीं, वह आईपीएल के दूसरे सबसे अमीर कप्तना हैं. रोहित ने मुंबई को 5 बार IPL का खिताब जिताया है. वहींत रोहित की कुल नेटवर्थ 147 करोड़ रुपये हैं.वह भारतीय टीम के ए+ ग्रेड में शामिल क्रिकेटर हैं. उनकी कमाई का जरिया BCCI कॉन्ट्रैक्ट, IPL, विज्ञापन और इंस्टाग्राम है.
शिखर धवन
IPL के धनी कप्तानों की लिस्ट में शिखर धवन तीसरे नंबर पर हैं. शिखर आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. शिखर धवन 96 करोड़ रुपये के मालिक हैं. उनकी कमाई आईपीएल, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापन से होती है. धवन BCCI के C ग्रेड में शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL Records: आईपीएल में बतौर ओपनर किस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें पूरी लिस्ट
हार्दिक पांड्या
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या IPL के धनी कप्तानों में चौथे स्थान पर हैं. उनकी नेट वर्थ 77 करोड़ रुपये है. वह गुजरात टाइटंस के कप्तान बने और पहली ही बार खिताब जीतने में सफल रहे. हार्दिक की कमाई का जरिया बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल और विज्ञापन हैं.
केएल राहुल
सबसे अमीर कप्तानों की लिस्ट में केएल राहुल पांचवें नंबर पर हैं. उनकी नेट वर्थ 75 करोड़ रुपये है. बीते कुछ वर्षों में आईपीएल में उनका बल्ला जमकर बोला है. रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल एक विज्ञापन के 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल और विज्ञापन हैं.