IPL Records: आईपीएल 2023 को शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. क्रिकेट फैंस एक और रोमांचक सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल में हमें अक्सर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है. वैसे तो आईपीएल में कई बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी किस बल्लेबाज ने लगाई है? तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.

यह भी पढ़ें: Highest Individual Score in an IPL: कौन है IPL में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज, देखें लिस्ट

केएल राहुल

मौजूदा लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है. राहुल ने 2018 सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. राहुल ने 14 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आखिर में 16 गेंदों में 51 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: Richest Cricketer:10 सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों की Net Worth, लिस्ट में 5 भारतीय शामिल

पैट कमिंस

इस लिस्ट में दूसरा नाम पैट कमिंस का है. कमिंस ने 6 अप्रैल को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों में 50 रन बनाए. कमिंस ने 15 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: Most Sixes in IPL: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

यूसुफ पठान

लिस्मेंट तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2014 के मैच के दौरान SRH के खिलाफ 15 गेंद में अर्धशतक बनाया था. पठान ने 22 गेंदों में 5 चौके और 7 शानदार छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिला दी थी.

यह भी पढ़ें: Longest Six in IPL History: आईपीएल इतिहास के सबसे लंबे छक्के, दूरी देख घूम जाएगा सिर

सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने आईपीएल में कई सालों तक फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग की है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2017 में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली जहां उन्होंने केवल 15 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से एक शानदार अर्धशतक बनाया था.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस गेंदबाज ने चटकाएं हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट, देखें लिस्ट

सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज सुरेश रैना भी इस एलीट लिस्ट में शामिल हैं. आईपीएल में अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, रैना ने आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके के लिए खेलते हुए सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. रैना ने सिर्फ 25 गेंदों में 87 रन बनाए थे.