इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले पांच सीजन के मीडिया राइट्स के लिए नीलामी की प्रक्रिया दूसरे दिन यानि 13 जून को भी जारी है. आईपीएल मीडिया राइट्स के ऑक्शन में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही हैं. बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल के 2023 से 2027 के साइकिल के लिए नीलामी की प्रक्रिया का आयोजन किया गया है. इस बार बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल के मीडिया राइट्स की नीलामी से अधिक फायदा होने वाला है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: हार के बाद ऋषभ पंत का बड़ा बयान, इस वजह से गंवाया मैच

ऐसे में मेगा ऑक्शन के द्वारा कंपनियों की नजर मोटी कमाई पर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मीडिया राइट्स पर कंपनियों की नजर इस वजह से भी है. क्योंकि टीवी के साथ-साथ डिजिटल राइट्स को काफी तवज्जो मिल रही है. आईपीएल के 2023 से 2027 साइकिल के लिए बीसीसीआई को मीडिया राइट्स की नीलामी से भारी मुनाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: IND v SA 2nd T20: दूसरे मैच में भी Team India चित, SA ने 2-0 की बनाई बढ़त

कैटेगरी सी और डी की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आईपीएल मीडिया राइट्स की कमाई का आंकड़ा 50 हजार करोड़ रुपये के भी पार जा सकता है.

आजतक के अनुसार, ई-ऑक्शन के दूसरे दिन सोमवार को डिजिटल और टीवी की बिक्री पक्की हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में डिजिटल-टीवी के मीडिया राइट्स 43 हजार करोड़ रुपये में बिके हैं. इसमें डिजिटल राइट्स 48 करोड़ रुपये और टीवी राइट्स 57.5 करोड़ रुपये तक चला गया है. लेकिन यहां पर अभी खेल खत्म नहीं हुआ है. पहले दिन की बोली में सिर्फ दो पैकेज पर बात हुई, इसमें बोली 102 करोड़ रुपये प्रति मैच तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें:Eng vs NZ: बीयर की ग्लास में गेंद गिरने से इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान

क्या अलग-अलग चैनल पर दिखेंगे आईपीएल मैच?

यदि पैकेज-ए और पैकेज-बी अलग-अलग कंपनियां खरीदती हैं. तो फिर यहां पर मजेदार नजारा हो सकता है. ऐसी स्थिति में डिजिटल पर अलग चैनल और टीवी पर आईपीएल अलग चैनल पर मिल सकता है. लेकिन अभी तक स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हुई है क्योंकि नीलामी की प्रक्रिया अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: महिला मुक्केबाजी ट्रायल से Mary Kom ने लिया नाम वापस, जानें वजह

आईपीएल 2023 से आईपीएल 2027 के लिए मीडिया राइट्स को इन चार पैकेज में बांटा गया है.

टीवी राइट्स (भारत में), बेस प्राइस- 49 करोड़ प्रति मैच

डिजिटल राइट्स (भारत में), बेस प्राइस- 33 करोड़ प्रति मैच

प्लेऑफ मैच के राइट्स, बेस प्राइस- 11 करोड़ प्रति मैच

ओवरसीज़ राइट्स, बेस प्राइस- 3 करोड़ रुपये प्रति मैच