इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन 2022 (IPL Auction 2022) में अंडर-19 भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर भी धनवर्षा हो रही है. हालांकि, उनके बिकने वाली प्राइस आपको चौंका सकती है. वहीं, कुछ खिलाड़ियों को खरीदार भी नहीं मिल सके हैं. बता दें, अंडर-19 टीम इंडिया ने इसी साल आईसीसी U19 World Cup 2022 को अपने नाम कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction 2022 में नहीं बिकने वाले रैना, पुजारा, मोर्गन, इशांत जैसे चौकाने वाले नामों की लंबी लिस्ट

अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान यश धुल को अच्छी प्राइस नहीं मिली है. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मजह 50 लाख रुपये में खरीदा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के ऑलराउंडर विक्की ओस्तवाल को कोई खरीदार नहीं मिला.

लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ‘मैन ऑफ दी मैच’ रहे राज अंगद बावा खूब धनवर्षा हुई है. उन्हें पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर 1.50 करोड़ में बिके. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction: दूसरे दिन इशांत और पुजारा समेत कई दिग्गजों को नहीं मिला खरीदार, जानें कौन-कौन बिके

अंडर-19 भारतीय टीम के कई खिलाड़ी हैं जिसे कोई खरीदार नहीं मिला है. इसमें हरनूर सिंह, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाला का नाम शामिल है.

आपको बता दें, अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में विक्की ओस्तवाल सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज रहे थे. विक्की ने 6 मैचों में 13.33 की औसत से 12 विकेट हासिल किए. इसमें एक बार 5 विकेट भी शामिल है. हालांकि, उन्हें आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिल पाया.

यह भी पढ़ेंः इस खिलाड़ी ने बेस प्राइस से 50 गुना कीमत पाकर तोड़ दिए IPL Auction के सभी रिकॉर्ड