IPL 2023 MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 5वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) (IPL 2023 MI vs RCB) के बीच काफी रोमांचक दिखा. मुंबई और बैंगलुरु दोनों के लिए IPL 2023 का पहला मैच था. पहले मैच में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने टीम की इज्जत बचाई और 84 रन की धुआंधार पारी खेली.
मैच में बैंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन टॉप ऑर्डर ने काफी निराश किया. वहीं, रोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में पहले ही मैच में निराश किया. रोहित महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ेंः IPL 2023: Yuzvendra Chahal की फिरकी में फंसा हैदराबाद, बना डाला 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड
IPL 2023 MI vs RCB
मुंबई इंडियंस की टॉप ऑर्डर ढेर
मुंबई के टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशान ने भी निराश किया और 10 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कैमरॉन ग्रीन भी 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार पर सभी को भरोसा था लेकिन 15 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए और सबई को निराश किया. लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने कमान को संभाली. और स्कोर को 171 तक पहुंचाया.
तिलक वर्मा ने IPL में अपनी सबसे लंबी पारी खेली
तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े. हालांकि, दूसरी ओर से उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला. तिलक वर्मा ने IPL में अपनी सबसे लंबी पारी खेली. तिलक वर्मा ने IPL में अब तक 15 मैचों में 481 रन बनाया है. उन्हें अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. हालांकि ओवर खत्म होने की वजह से वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Royals ने IPL 2023 में पहले ही मैच में रचा इतिहास, जोश बटलर ने भी बना दिया रिकॉर्ड
तिलक वर्मा को मुंबई ने 1 करोड़ से ज्यादा में खरीदा
19 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये थे. हैदराबाद के रहने वाले तिलक वर्मा बाएं हाथ के स्टाइलिश टॉप आर्डर बल्लेबाज हैं. तिलक भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहने के साथ ही हैदराबाद के लिए फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं. तिलक ने हैदराबाद के लिए एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है. इसके अलावा उन्होंने 16 लिस्ट ए और 15 टी20 मैच खेले हैं.