IPL 2023: आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी की जाती है. जिसमें मैदान पर छक्कों और चौंको की बरसात होती है. मैदान में एक से बढ़ कर एक लंबे छक्के देखने को मिलते हैं. IPL 2023 में एक से बढ़ कर एक छक्के देखने को मिल रहे हैं. कुछ छक्के तो काफी लंबे होते हैं. IPL 2023 में कई खिलाड़ियों ने लंबे छक्के मारें हैं. जिसमें टॉप 5 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे.

हालांकि, IPL 2023 में किसी खिलाड़ी ने इतना लंबा छक्का नहीं लगाया है जिससे की IPL History में लगे सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड टूटे. अब तक आईपीएल हिस्ट्री में लगे 5 सबसे लंबे छक्के के रिकॉर्ड को अब तक किसी ने नहीं तोड़ पाया है. आईपीएल 2023 में सबसे लंबा छक्का मारने वाले खिलाड़ियों में रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस के नाम हैं. जिनके पास वर्तमान में ऑरेंज कैप भी है. फॉफ ने टूर्नामेंट में सबसे लंबा 115 मीटर का छक्का जड़ा है. वहीं, इसके बाद मुंबई इंडियंस के टिम डेविड है जिन्होंने 114 मीटर लंबा छक्का लगाया है. राजस्थान के जोस बटलर तीसरे स्थान पर है जिन्होंने 112 मीटर लंबा छक्का लगाया है. वहीं, चेन्नई के शिवम दुबे ने 111 मीटर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस ने 110 मीटर लंबा छक्का लगाया है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023: दिनेश कार्तिक ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित की बराबरी की

IPL 2023 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

फॉफ डु प्लेसिस- 115 मीटर
टिम डेविड- 114 मीटर
जोस बटलर- 112 मीटर
शिवम दुबे- 111 मीटर
मार्कस स्टॉयनिस- 110 मीटर

ये डेटा 16 मई 2023 तक का है. टूर्नामेंट अभी जारी है.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: IPL इतिहास के 5 सबसे महंगे पहले ओवर, देखें लिस्ट

IPL हिस्ट्री में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

एल्बी मोर्कल- 125 मीटर
प्रवीण कुमार- 124 मीटर
एडम गिलक्रिस्ट- 122 मीटर
रॉबिन उथप्पा- 120 मीटर
रॉस टेलर 119 मीटर

यानी आईपीएल हिस्ट्री में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड एल्बी मोर्कल के नाम है. मोर्कल ने ये छक्का साल 2008 में प्रज्ञा ओझा की गेंद में चेपॉक स्टेडियम में मारा था. इस छक्के में गेंद स्टेडियम से बाहर जाकर गिरा था.