IPL 2023 CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पहले मैच में गुजरात टाइंटस ने चेन्नई सुपर किंग्स (IPL 2023 CSK vs GT) को 5 विकेट से मात दे दी. पिछले साल के चैंपियंस गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में पहला मैच जीत लिया. गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से शिकस्त दे दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 178 रन बनाए थे. वहीं, रन का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में मैच को जीत लिया. गुजरात की ओर से सबसे ज्यादा शुभमन गिल ने 63 रन की पारी खेली. वहीं ऋद्धिमान शाहा ने अच्छी शुरुआत की थी.

चेन्नई की ओर से ऋतुराज का ही बल्ला चला

हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर 92 रन की पारी खेली. हालांकि, उनके अलावा चेन्नई की ओर से कोई बल्लेबाज ने ज्यादा रन नहीं जोड़ पाए. लेकिन ऋतुराज की बल्लेबाजी से चेन्नई ने 178 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन गुजरात के सामने ये रन ज्यादा दिक्कत वाली नहीं दिखी.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023 में पहला अर्धशतक, चौका और छक्का लगाने वाला खिलाड़ी, किसने लिया पहला विकेट

गुजरात ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की

गुजरात की ओर से ऋद्धिमान शाहा आते ही जबरदस्त बल्लेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने 16 गेंद में 25 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, शुभमन गिल ने भी 36 गेंद में 63 रन की पारी खेली. इसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े. हालांकि, बीच में गुजारत के विकेट तेजी से गिर जिसमें हार्दिक पांड्या विजय शंकर और साई सुदर्शन शामिल थे. जिससे गुजरात पर थोड़ा दबाव दिखा. लेकिन राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आते ही चार्ज लिया और लक्ष्य को पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ेंः Kane Williamson Injured: केन विलियमसन होंगे IPL से बाहर! लगी भयानक चोट

चेन्नई की तरफ से राजवर्धन हैंगरगेकर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किया. वहीं, तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट हासिल किया.

वहीं गुजरात की ओर से राशिद खान, अल्जारी जोसेप और मोहम्मद शामी को 2-2 विकेट हासिल किये. जबकि पहली बार आईपीएल आईरिस खिलाड़ी जोशुआ लिटिल ने भी 1 विकेट हासिल किया.