IPL 2023: आईपीएल 2023 का उत्साह चरम पर है. वैसे तो अब आईपीएल अपने आखिरी मुकाम पर है लेकिन इसका उत्साह कम नहीं हो रहा है. प्लेऑफ की लड़ाई ने इसे और रोमांचक बना दिया है. गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है. हालाकिं आईपीएल में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिला है. इस सीजन बहुत सारे रिकॉर्ड टूटे भी हैं और बने भी है. इस सीजन में कुछ शानदार शतक भी देखने को मिले हैं. इस सीजन में अब तक कुल पांच शतक लगा चुके हैं. आइये जानते हैं किन खिलाड़ियों ने लगाया है शतक.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पुरी लिस्ट

1- शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)– शुभमन गिल ने इस सीजन सबसे अधिक 3 शतक जड़कर रिकॉर्ड दर्ज किया है. पहला शतक सनराइजर्स के खिलाफ 58 गेदों में 101 रन की पारी. दूसरा शतक आरसीबी के खिलाफ 52 गेंद में 104 रन की पारी. तीसरा शतक मुंबई के खिलाफ जिसमें 49 गेंद में सेंचुरी पूरी की. 60 गेंद में 129 रन की पारी खेली.

2- विराट कोहली (आरसीबी): विराट कोहली ने इस सीजन सबसे ज्यादा दो शतक लगाए हैं. एक उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ और दूसरी उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: इस खिलाड़ी ने बनाए हैं IPL में सबसे तेज 500 रन, देखें पूरी लिस्ट

3- वेंकटेश अय्यर (केकेआर): कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों में 104 रन बनाए थे. वेंकटेश कोलकाता की तरफ से शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में किस टीम ने पावरप्ले में बनाए हैं सबसे कम रन, देखें लिस्ट

4- यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स): राजस्थान रॉयल्स के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली. यह सीजन यशस्वी के लिए बहुत ही शानदार गुजरा है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में किन गेंदबाजों की एक पारी में हुई खूब कुटाई, देखें लिस्ट

5- सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस): स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 49 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाकर इस साल अपना पहला आईपीएल शतक बनाया. टी20 क्रिकेट में यह उनका चौथा शतक था. उन्होंने टी20 इंटरनैशनल में अभी तक तीन शतक लगाया है.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस बल्लेबाज ने लगाया है आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक, देखें पूरी लिस्ट

6- प्रभसिमरन सिंह (पंजाब किंग्स): पंजाब किंग्स के 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. उनके नाम पंजाब के लिए सबसे कम उम्र के शतकवीर बनने का रिकॉर्ड भी है.

7- हैरी ब्रूक (सनराइजर्स हैदराबाद): इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ 55 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए थे. यह इस सीजन का पहला शतक था.

8- कैमरन ग्रीन: कैमरन ग्रीन ने भी एक शतक जड़ा है

9- Heinrich Klaasen : Heinrich Klaasen ने भी एक शतक लगाए हैं