IPL 2023 5 Unique Records: आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार ट्रॉफी जीती और कुल 5 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस आईपीएल सीजन में कई रोमांचक मैच देखने को मिले, उनमें से एक फाइनल भी था. आईपीएल 2023 में कई ऐसे पल आए जब दर्शक अपनी सीट से कूदने को मजबूर हो गए. आईपीएल 2023 में फैंस को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. आइए नजर डालते हैं उन पांच कारनामों के बारे में, जो आईपीएल के इतिहास में पहली बार देखे गए.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2023 5 Unique Records

1. फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला गया: फाइनल मैच 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच पोस्टपोनड कर दिया गया था. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब फाइनल मैच रिजर्व डे पर हुआ.

2. सगे भाइयों ने की कप्तानी: आईपीएल 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या थे. वहीं, लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या थे. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो सगे भाइयों ने किसी मैच में कप्तानी की हो.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में बल्लेबाजी में किसके नाम रहा सीजन का कौन सा रिकॉर्ड, ऑरेंज कैप विनर शुभमन गिल के नाम चार रिकॉर्ड

3. पहला को आखिरी मैच एक ही टीम ने खेला: आईपीएल 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. वहीं, फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया. आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ कि जिन टीमों के बीच पहला मैच खेला गया हो. उन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल भी खेला गया.

4. प्लेऑफ में पहली बार लिए गए 5 विकेट: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने मैच में 5 विकेट लिए. आईपीएल में पहली बार किसी गेंदबाज ने प्लेऑफ मैचों में 5 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: CSK IPL Finals Record: आईपीएल के फाइनल में चेन्नई का है तगड़ा रिकॉर्ड, हराना लगभग नामुमकिन

5. सबसे कम गेंदों में बने मैन ऑफ द मैच: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 7 गेंद खेलकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने थे. वह आईपीएल में सबसे कम गेंदें खेलकर ‘मैन ऑफ द मैच’ लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 7 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के लगाते हुए 25 रन बनाए थे.