आईपीएल 2022 का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. पंजाब किंग्स ने मुकाबले को 5 विकेट रहते जीत लिया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें: MI-DC मैच के दौरान भड़का फैन, बोला- 3 हजार की टिकट, कम से कम सीट तो अच्छी देते
आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 205 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था.
बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने लाजवाब पारी खेली. उन्होंने 57 गेंदों पर 88 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान कप्तान ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. हालांकि कप्तान शतक से चूक गए. अनुज रावत 20 बॉल पर सिर्फ 21 रन ही बना सके उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 1 छक्का लगाया था. पूर्व कप्तान विराट कोहली आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 29 बॉल पर 41 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान कोहली ने 2 छक्के और एक चौका लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 14 बॉल खेलकर 32 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें: MI vs DC: मुंबई की मटिया पलीत करने वाला दिल्ली का बल्लेबाज कौन था
आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मयंक अग्रवाल सिर्फ 32 रन ही बना पाए. उन्होंने 24 बॉल में 32 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान कप्तान मयंक ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन की बात करें तो उन्होंने 29 बॉल पर 43 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान शिखर ने 5 चौके और एक छक्का लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने भी अच्छी पारी खेली. उन्होंने 22 बॉल पर 43 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके जड़े.
शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ आखिरी तक नाबाद रहे. इन दोनों की साझेदारी ने पंजाब किंग्स को मैच जिता दिया. ओडियन स्मिथ ने सिर्फ 8 गेंदों पर 25 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और एक चौका जड़ा. शाहरुख खान ने 20 बोलों पर 24 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और एक चौका जड़ा. इस तरह पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बना डाले और मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें: ICC Women’s WC: साउथ अफ्रीका से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: कौन हैं Devon Conway?