आईपीएल 2022 (IPL 2022) का तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. ये मुकाबला मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 MI vs DC: रोमांचक मैच में दिल्ली ने की जीत दर्ज, ललित-अक्षर की जोड़ी ने कर दिखाया कमाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अब तक हेड टू हेड रिकॉर्ड में पंजाब किंग्स का जलवा ज्यादा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अब तक हुए 28 मुकाबलों में 15 में पंजाब ने जीत दर्ज की है. वहीं, आरसीबी सिर्फ 13 ही जीत पाई. आज दोनों ही टीमें अपना रिकॉर्ड एक बार फिर सुधारने की कोशिश करेंगी. साल 2008 से ये दोनों टीमें आईपीएल में खेल रही हैं, लेकिन अब तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी.

यह भी पढ़ें: ICC Women’s WC: साउथ अफ्रीका से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया

दोनों ही टीमों के पास नए कप्तान

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरी हैं. जहां पंजाब किंग्स ने केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को अपना कप्तान बनाया है, वहीं आरसीबी की कमान अब फाफ डू प्लेसिस के हाथों में हैं. आरसीबी के नियमित कप्तान विराट कोहली ने पिछले सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कप्तान जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड, मैदान पर उतरते ही किया बड़ा कारनामा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने की मलिंगा की बराबरी,बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड