पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. एक टीम पंजाब किंग्स जहां अपने पहले और पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर आ रही है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले और सीजन के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के पॉइंट्स टेबल में दो-दो अंक हैं, लेकिन KKR दो मैच खेल चुकी है और PBKS ने अभी सिर्फ एक मैच खेला है. 

यह भी पढ़ेंः इससे पहले IPL में चेन्नई के साथ ऐसा सलूक कभी नहीं हुआ था, धब्बा लग गया

रसेल बैठ सकते हैं बाहर

रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बुधवार को हुए मैच में आंद्रे रसेल सही से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. इसके चलते उन्होंने सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी की. KKR के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम ने बताया था कि रसेल के कंधे में दिक्कत है. अगर रसेल पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो टीम में उनकी जगह चमीका करुणारत्ने या मोहम्मद नबी ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 Orange Cap: आयुष बडोनी टॉप-5 में, RCB का बल्लेबाज सबसे आगे

कगिसो रबाडा की PBKS में एंट्री 

पंजाब किंग्स की बात करें तो उनकी प्लेइंग XI में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आज एंट्री कर सकते हैं. कगिसो ने क्वारेंटीन पूरा कर लिया है और टीम के साथ ट्रेनिंग भी की. रबाडा, बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के चलते देर से आईपीएल के लिए आए. हालांकि, जॉनी बेयरस्टो अभी टीम के लिए अवेलेबल नहीं हैं. उनको अभी क्वारेंटीन पीरियड पूरा करना है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेयिंग XI: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल / चमिका करुणारत्ने / मोहम्मद नबी, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती. 

पंजाब किंग्स संभावित प्लेयिंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, राज बावा, एम शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.  

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आयुष बडोनी ने CSK फैन पर उतार दिया गुस्सा! देखें VIDEO