इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) के दूसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीत लिया है. पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली की टीम ने बॉलिंग चुनी है.

ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कोई भी खिताब नहीं जीता है.आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करना चाहेगी, तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत दिल्ली की अगुवाई करेंगे. इस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम विदेशी खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है. ऐसे में आईपीएल 2022 दूसरे दिन के मुकाबले में वह कैसे पार पाती है इसपर हर किसी की नज़र है.

यह भी पढ़ें: ICC Women’s WC: साउथ अफ्रीका से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया

आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बात दिल्ली टीम की करें तो इस बार उनके खेमे में शिखर धवन, अश्विन, श्रेयस अय्यर और कगिसो रबाडा जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं देखने को मिलेंगे, वहीं मुंबई इंडियंस को पांड्या ब्रदर्स की कमी खलेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कप्तान जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड, मैदान पर उतरते ही किया बड़ा कारनामा

दिल्ली की गेंदबाजी काफी मजबूत है. टीम में खलील अहमद, चेतन सकारिया और शार्दुल ठाकुर जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं. वहीं टीम का स्पिन अटैक भी लाजवाब है. टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज स्पिनर हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली-मुंबई के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें कब और कहां लाइव देख सकेंगे मैच

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के शुरुआती मैचों में सबसे अधिक 5 खिलाड़ियों को मिस करेगी.लुंगी एनगिडी और मुस्ताफिजुर रहमान साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश वनडे सीरीज का हिस्सा थे. एनगिडी और मुस्ताफिजुर सिर्फ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श जहां पाकिस्तान दौरे पर हैं. वहीं वॉर्नर दो और मार्श पहले तीन मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: ड्वेन ब्रावो ने की मलिंगा की बराबरी,बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड 

प्लेइंग इलेवन – 

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी

यह भी पढ़ें: IPL 2022 के पहले ही मैच में धोनी की आतिशी पारी, फैंस बोले- हमारे साथ छल हुआ है