इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आरपी संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) समूह की आईपीएल फ्रेंचाइजी का नाम लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) रखा गया है. फ्रेंचाइजी ने नाम के लिए लोगों से सोशल मीडिया के जरिए सुझाव मांगा गया था, जिसके बाद सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स नाम की घोषणा हुई. 

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “नाम बनाओ, नाम कमाओ प्रतियोगिता को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया दी और उसके आधार पर हम लखनऊ आईपीएल टीम के लिए नाम चुनकर बहुत खुश हैं. और आपकी सिफारिशों पर हमने जो नाम चुना है वह है ‘लखनऊ सुपरजायंट्स’. गोयनका ने सुपरजायंट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, आपकी प्रतिक्रिया और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, और भविष्य में भी हमें अपना आशीर्वाद देना जारी रखें.” 

फ्रेंचाइजी मालिकों ने नई आईपीएल टीम का नाम तय करने के लिए 3 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया था. लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल के 14वें सीजन में प्रवेश करने वाली दो नई टीमों में से एक है. दूसरी टीम अहमदाबाद है. आईपीएल 2022 से पहले 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में मेगा ऑक्शन होना है. आईपीएल बिना दर्शकों के मुंबई और पुणे में 27 मार्च से खेला जाएगा.  

बता दें कि संजीव गोयनका इससे पहले आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मालिक रह चुके हैं, जोकि दो साल के बैन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की जगह ली थी. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, यहां देखें पूरा शेड्यूल

लखनऊ, पिछले साल अक्टूबर में जुड़ी दो नई IPL टीमों में से एक है. तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के बाद लखनऊ के पास फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन में जाते हुए 59.89 करोड़ रुपये बचे हैं. लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ 17 करोड़ की डील करने अलावा ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को 9.2 करोड़ में और अनकैप्ड भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.

लखनऊ की टीम ने ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के कोच रह चुके एंडी फ्लावर को हेड कोच नियुक्त किया है. साथ ही पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को मेंटर बनाया है. गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. 

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: पहले ही मैच में IND के सामने PAK, पिछली बार जीत गए तो क्या, अभी भी भारत 5-1 से आगे

CVC कैपिटल के मालिकाना हक़ वाली दूसरी नई टीम अहमदाबाद (Ahmedabad) आईपीएल ऑक्शन में सिर्फ 52 करोड़ के पर्स के साथ जाएगी. उसने 90 करोड़ के टोटल पर्स से 38 करोड़ रुपये तीन खिलाड़ियों को साइन करने में खर्च कर दिए हैं. अहमदाबाद ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को 15-15 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं, तीसरे खिलाड़ी के रूप में फ्रेंचाइज ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. अहमदाबाद ने शुक्रवार को ये भी पुष्टि की कि हार्दिक पांड्या उनकी टीम के कप्तान होंगे.  

यह भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन की तैयारी शुरू, जानें किस खिलाड़ी का कितना होगा बेस प्राइस