आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला मुकाबला खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)के बीच खेला गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीता. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए थे. बदले में केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया.

यह भी पढ़ें: IPL विजेता पर होगी पैसों की बारिश, जानें रनरअप से लेकर ऑरेंज-पर्पल कैप विनर को क्या मिलेगा

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और 20 ओवर में सिर्फ 131 रन ही बना सकी.

चेन्नई की तरफ से विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 38 बॉल खेलकर 50 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ा. नए कप्तान रविंद्र जडेजा ने भी धोनी का खूब साथ निभाया उन्होंने 28 बॉल खेलकर 26 रनों की पारी खेली. जडेजा अपनी पारी के दौरान सिर्फ एक छक्का ही लगा पाए. चेन्नई ने कोलकाता को 132 रनों का लक्ष्य दिया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: वर्ल्ड कप खेलने वाले इस तेज गेंदबाज की तकदीर खराब, बने नेट बॉलर

कोलकाता की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे अजिंक्य रहाणे अच्छी फॉर्म में दिखे. उन्होंने 34 बाॅल खेलकर 44 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान रहाणे ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान श्रेयस अय्यर आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 19 बॉल खेलकर 20 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान अय्यर ने एक चौका भी लगाया. सैम बिलिंग्स 22 बॉल पर 25 रन बनाकर वापस पवेलियन चले गए थे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का लगाया. इस तरह कोलकाता ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से 133 रन का टारगेट हासिल कर लिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: बेहद स्टाइलिश हैं Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh, आप भी देखें फोटोज

चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग XI

रवींद्र जडेजा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, एमएस धोनी (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर.

यह भी पढ़ें: आईपीएल में विराट कोहली से क्यों हुई थी लड़ाई? गौतम गंभीर ने बताई ये वजह