इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे हैदराबाद ने 17.5 ओवर में ही पूरा कर लिया और कोलकाता को 7 विकेट से शिकस्त दे दी. हैदराबाद के लिए ये बड़ी जीत थी. इस मुकाबले में हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हैदराबाद की जीत और कोलकाता की हार से प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव

कप्तान केन विलियमसन ने रचा इतिहास

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 के 25वें मैच में कोलकाता के खिलाफ इस लिस्ट में नाम दर्ज किया. आपको जानकारी के लिए बता दें कि वो ऐसा करने वाले दूसरे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा ब्रेडन मैकुलम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: SRH vs KKR: राहुल और मार्कराम ने तूफानी पारी से हारी कोलकाता

ब्रेडन मैकुलम ने 109 मैचों में 2881 रन बनाए हैं. तो वहीं विलियमसन ने 68 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 2009 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 38.63 का रहा है. उन्होंने आईपीएल में 18 फिफ्टी भी बनाई है.

हैदराबाद की ओर से शुरआत अच्छी नहीं थी. ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा 3 रन बनाकर कुमिंस का शिकार हो गए. वहीं, इसके बाद केन विलियमसन 17 रन बनाकर रसेल का शिकार हो गए. लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी और मार्कराम ने हैदराबाद की पारी को संभाल लिया और टीम को जीत तक ले गए.

यह भी पढ़ें: जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी का पद छोड़ा, खराब प्रदर्शन से थे हताश

राहुल ने 37 गेंद में 71 रन की आतिशी पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 4 चौके जड़े. लेकिन वह रसेल का शिकार हो गए. वहीं, मार्कराम ने 36 गेदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, अंत में निकोलस पूरन ने नाबाद 5 रन बनाए. इसके साथ ही हैदराबाद ने 7 विकेट से मैच को जीत लिया.

यह भी पढ़ें: Mumbai Indians के सामने 2015 वाली स्थिति, उस समय जीत लिया था खिताब