इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं, जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों को फाइनल तक पहुंचने के लिए दो नॉक-आउट मैच खेलने पड़ते हैं. अगर तीसरे या चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को चैंपियन बनना है तो उसे प्लेऑफ में लगातार तीन मुकाबले जीतने पड़ते हैं.
यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर 28 IPL मैच से बेंच पर बैठे हैं, पिता सचिन ने दी ये बड़ी सलाह
IPL 2022 अब अपने रोमांचक चरम पर पहुंच चुका है. आईपीएल के सीजन को गुजरात टाइटंस के रूप में अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है. गुजरात ने मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब अगला मुकाबला बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में हारने वाली टीम आईपीएल से एलिमिनेट हो जाएगी. जबकि जीतने वाली टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफ़ायर मुकाबला खेलना होगा. जिसे जीतने वाली टीम फाइनल में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 में 400+ रन और 150+ स्ट्राइक रेट वाले सिर्फ 2 भारतीय, दोनों टीम इंडिया में नहीं
सिर्फ एक बार तीसरे-चौथे नंबर पर रही टीम ने जीता आईपीएल
आईपीएल में टॉप-2 टीमों को फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके दिए जाते हैं, जबकि बाकी दो टीमों को तीन मैच खेलने का मौका दिया जाता है और सभी मैचों को जीतना होता है. तब कहीं जाकर उन्हें फाइनल का टिकट हासिल होता है. ऐसे में एलिमिनेटर खेलने वाली टीम के लिए खिताब जीतना बेहद ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है. आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है, जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम खिताब जीत सकी हो. यह उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के द्वारा 2016 सीजन में हासिल की गई थी. तब इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के हाथ में थी.
यह भी पढ़ें: जानें, अगले साल होनेवाले IPL टूर्नामेंट के लिए एबी डिविलियर्स ने क्या कहा
फाइनल में RCB को दी थी मात
2016 सीजन में हैदराबाद टीम ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया था. तब इस टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 22 रनों से हराया था. इसके बाद मुकाबला क्वालिफायर-2 में गुजरात लायन्स से हुआ, जिसमें हैदराबाद टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की. ऐसे में खिताब के लिए फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मुकाबला हुआ, जिसमें हैदराबाद सनराइजर्स टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को शिकस्त देकर 8 रनों से जीत दर्ज कराई.
इस IPL 2022 सीजन में टॉप-2 में रहने वाली टीम गुजरात और राजस्थान के बीच क्वालिफायर-1 मैच का मुकाबला बीतेकल (24 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ. जहां गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से शिकस्त देते हुए सीधे फाइनल में जगह बना ली है. वहीं हारने वाली टीम राजस्थान को एक और मौका मिलेगा. उसे एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ मैच खेलना होगा. एलिमिनेटर मैच लखनऊ और बेंगलुरु के बीच आज 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा. आपको बता दें कि फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ेंः गुजरात से हार के बाद भी राजस्थान के पास है फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका