इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 9 में से 8 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर काबिज गुजरात टाइटंस का 3 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से मुकाबला होना है. पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में 9 में से 4 जीत के साथ आठवें स्थान पर है. ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ का लाल रिंकू सिंह, कभी दूसरों के घर लगाया पोछा आज है KKR का मैच विनर

ये इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है. इससे पहले जब दोनों टीमें मैदान पर भिड़ीं थी तब राहुल तेवतिया ने ओडियन स्मिथ और मैच की आखिरी 2 गेंदों पर छक्का लगाकर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई थी. उस मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने 27 गेंद में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. राशिद खान ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 96 रन की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: कप्तानी संभालते ही MS Dhoni ने किया ये कारनामा, इस लिस्ट में बनाई जगह

पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था. 

इस मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स नहीं लेकिन गुजरात टाइटंस जरूर अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करेगी. पिछले मैच में चोट के चलते नहीं खेलने वाले यश दयाल की वापसी होगी. प्रदीप सांगवान को बाहर बैठना पड़ेगा. 

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल. 

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: भानुका राजपक्षे की पत्नी Sandrine Perera कौन हैं? जानें उनके बारे में