इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 69वां मुकाबला शनिवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. इस मैच पर सभी फैंस की नजर रहने वाली है. क्योकि मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करके दिल्ली प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन इस मैच में हारते ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: धोनी से पूछा गया IPL 2023 में खेलेंगे? फिर बोल पड़े माही- डेफिनेटली

इससे पहले हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी थी. दिल्ली की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है जबकि अब बचे सिर्फ एक स्थान के लिए दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कड़ा मुकाबला है. यदि दिल्ली आज के मुकाबले को हार जाती है. तो बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी. अगर मुंबई इस मुकाबले में हार जाती है. तो बैंगलोर के लिए आईपीएल 2022 के सीजन का सफर यही खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: RR vs CSK: हार के साथ CSK की विदाई, RR का अंकतालिका में दूसरे नंबर पर कब्जा

मुंबई को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था और ये उनका लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला है और वो जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा लेने चाहेंगे.

IPL 2022 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल 2022 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने लीग स्टेज के अपने सारे मुकाबले खेल लिए हैं.बैंगलौर ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेल कर 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की नेट रन रेट -0.253 की है और दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इस सीजन में 13 मुकाबले खेले है. जिसमे 7 मैचों में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना किया है. दिल्ली की नेट रन रेट 0.255 की है. बता दें कि इस समय प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम चौथे स्थान और दिल्ली कैपिटल्स 5वें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: मैथ्यू वेड को ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ करना पड़ा भारी, चला BCCI का ‘हंटर’

दिल्ली vs मुंबई मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, सरफराज खान/पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद.

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, डेनियल सैम्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने आलोचकों को दिया बल्ले से जवाब, बनाया से खास रिकॉर्ड