चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2022 में शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. CSK को गुरुवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 6 विकेट से हरा दिया. इससे पहले उसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने हराया था. चेन्नई ने लखनऊ के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव किए. उसमें से एक बदलाव था न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway

) को सिर्फ एक मैच खिलाकर बाहर बैठाने का.   

कॉनवे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में ओपनिंग करते हुए 8 गेंद में महज 3 रन बनाए थे. दूसरे मैच में कॉनवे को प्लेइंग XI में जगह तक नहीं मिली. चेन्नई ने दूसरे मैच में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया और इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ के साथ रॉबिन उथप्पा से ओपनिंग कराई. उथप्पा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे टॉप पर उन्होंने अपनी जगह फिक्स कर ली है. नंबर तीन पर मोईन अली बैटिंग करेंगे, ऐसे में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कॉनवे के लिए टीम में दोबारा जगह बना पाना काफी मुश्किल होगा. 

यह भी पढ़ें: इससे पहले IPL में चेन्नई के साथ ऐसा सलूक कभी नहीं हुआ था, धब्बा लग गया

CSK की टीम ने डेवोन कॉनवे पर मेगा ऑक्शन के दौरान एक करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. ये पहला सीजन है जब कॉनवे आईपीएल खेल रहे हैं. 

डेवोन कॉनवे का इंटरनेशनल करियर

डेवोन कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक सात टेस्ट, 3 ODI और 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 20 मैच की 17 टी20 पारियों में कॉनवे ने अब तक 50.17 की शानदार औसत और 139.35 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उन्होंने 63.92 की औसत से 767 रन और ODI में 75 की औसत से 225 रन बनाए हैं. वह अब तक टेस्ट में तीन शतक और एक दोहरा शतक जड़ चुके हैं. ODI में भी उनके नाम एक शतकीय पारी है.  

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 Orange Cap: आयुष बडोनी टॉप-5 में, RCB का बल्लेबाज सबसे आगे

दूसरे मैच में हारी CSK 

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक और शिवम दुबे के 49 रन की बदौलत 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे.  211 रन के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को कप्तान केएल राहुल (40) और क्विंटन डि कॉक (61) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी, आखिरी में जब विकेट गिरे तो एविन लुईस ने 23 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 55 रन बनाकर टीम को टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी. उसने 4 गेंद शेष रहते 211 रन बनाते हुए मैच जीता. पहला सीजन खेल रहे आयुष बडोनी 9 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे. 

ये टूर्नामेंट के दो मैच में लखनऊ की पहली जीत थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की दो मैच में दूसरी हार.

यह भी पढ़ें: जडेजा-धोनी के एक निर्णय ने किया CSK का बेड़ा गर्क, मिली लगातार दूसरी हार