आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच खेला गया. हैदराबाद की टीम अब जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम ने शुरुआती दो मैच हारे थे, लेकिन अब लगातार तीन मैच जीत लिए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 176 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे हैदराबाद ने 17.5 ओवर में ही पूरा कर लिया और कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हैदराबाद की जीत और कोलकाता की हार से प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम लगातार तीन जीत के साथ 6 अंक हासिल कर चुकी है.राहुल त्रिपाठी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे, जिन्होंने 37 गेंद पर 71 रन की पारी खेलकर हैदराबाद की जीत की नींव रखी. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अपनी हार का कारण राहुल त्रिपाठी को ही बताया.

यह भी पढ़ें: SRH vs KKR: राहुल और मार्कराम ने तूफानी पारी से हारी कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने अच्छा स्कोर बनाया था. ईमानदारी से कहूं तो राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए और मैच पलट दिया. त्रिपाठी ने हमें सेटल होने का मौका ही नहीं दिया. अय्यर ने आगे कहा कि हैदराबाद के गेंदबाजों बहुत शानदार तरीके से गेंदबाजी की. गेंद अच्छी सीम हो रही थी. बल्लेबाजी में हमने आखिरी पावरप्ले में अच्छी मेहनत की. लेकिन गेंदबाजी में आज हमारा दिन नहीं था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में बड़ा फेरबदल, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली की टीम में जानें क्या हुआ

कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गए. वहीं, इससे पहले उनके साथ ओपनिंग करने आए एरोन फिंच महज 7 रन बनाकर मार्को जेनसेन का शिकार हो गए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 28 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद सुनील नरेण 6 रन पर टी नटराजन की गेंद पर कैच आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी का पद छोड़ा, खराब प्रदर्शन से थे हताश

हालांकि, इसके बाद नितिश राणा ने पारी को संभाला और 36 गेंद में 54 रन की पारी खेल कर टीम को थोड़ी मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं, इसके बाद जैकसन भी 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आंद्रे रसेल ने पारी को संभालने की कोशिश की और 25 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए. हालांकि, दूसरी ओर से पैट कुमिंस 3 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि अमन हकिम खान 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ें: Mumbai Indians के सामने 2015 वाली स्थिति, उस समय जीत लिया था खिताब