आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एलिमिनेटर मुकाबाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने 207 रन बनाकर लखनऊ को 208 रन का टारगेट दिया था. लेकिन लखनऊ इस टारगेट को पूरा नहीं कर सकी. 20 ओवर में लखनऊ 193 रन ही बना सकी और 14 रन से मैच हार गई. इसके साथ ही बेंगलोर आईपीएल के क्वालिफायर 2 मैच में पहुंच गया जहां वह फाइनल के टिकट के लिए राजस्थान से भिड़ेगी. जबकि लखनऊ का आईपीएल 2022 में सफर समाप्त हो गया. इस मैच में रजत पाटीदार ने शतक लगाकर बेंगलोर को एलिमिनेटर से निकाल कर क्वालिफायर 2 तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ेंः Rajat Patidar के तीन रिकॉर्ड्स जो एक शतक से किया अपने नाम

लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आगे दिग्गज बल्लेबाज डिकॉक महज 6 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद का शिकार हो गए. हालांकि, उनके साथ आए केएल राहुल ने पारी को संभालते हुए कप्तानी पारी खेली और 58 रन में 79 रन बनाए. आखिर में हेजलवुड ने उन्हें अपना शिकार बनाया. इस दौरान मनन वोहरा 19 रन बनाकर हैजलवुड का शिकार हो गए. वहीं, दीपक हुड्डा ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन 45 पर वह भी हसारंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद स्टोनिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

वहीं, क्रुणाल पांड्या को हैजलवुड ने गोल्डन डक किया. आखिर में इविन लुइस ने नाबाद 2 रन और दुष्यमंथा ने नाबाद 11 रन की पारी खेली. इस तरह से टीम 193 रन ही बना सकी और 14 रन से मैच हार गई.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: भारतीय गेंदबाज का ऐसा बॉलिंग एक्शन, जिसने देखा माथा पकड़ लिया

बेंगलोर की ओर से हेजलवुड ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 3 विकेट लिये. जबकि सिराज, शहबाज और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट हासिल हुए.

हालांकि, बेंगलोर की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई थी. ओपनिंग करने आए फॉफ डु प्लेसिस गोल्डन डक बने. उन्हें मोसिन खान ने पवेलियन पहुंचा दिया. वहीं, विराट कोहली कुछ देर तक टिके लेकिन 24 गेंद में 25 रन बनाकर वह आवेश खान के शिकार हो गए. हालांकि, रजत पाटिदार ने लखनऊ के गेंदबाजों पर कहर ढाह दिया. उन्होंने 54 गेदों 112 रन की नाबाद पारी खेली. हालांकि, उनके बल्लेबाजी के दौरान दूसरी ओर से ग्लेन मैक्सवेल 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, लोमरर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, दिनेश कार्तिक ने रजत का साथ दिया और 23 गेंद में 37 रन की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 207 तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में 400+ रन और 150+ स्ट्राइक रेट वाले सिर्फ 2 भारतीय, दोनों टीम इंडिया में नहीं

लखनऊ के गेंदबाजों को ज्यादा सफलता नहीं मिली. उन्हें केवल चार विकेट मिले. मोसिन खान, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान और रवि विश्नोई को 1-1 विकेट हासिल हुआ. वहीं, दुष्यमंथा काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट लिये 54 रन गंवाए.

यह भी पढ़ेंः गुजरात से हार के बाद भी राजस्थान के पास है फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका