दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल (IPL) इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबले में पहुंची है, वहीं फाइनल में पहले से पहुंचकर उनका इंतजार कर रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 4 बार खिताब पर कब्ज़ा जमा चुकी है. एक तरफ ऐसी टीम है जिसको पहली आईपीएल ट्रॉफी की तलाश है, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी टीम जो ट्रॉफी जीतने के लिए ही टूर्नामेंट में उतरती है. मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट में दबदबा होने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स पर भी दबदबा रहा है, आइए एक नजर आंकड़ों (MI vs DC Stat) पर मार लेते हैं. 

आईपीएल 2020 में MI vs DC 

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों ही मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. 

MI vs DC आमने-सामने 

अभी तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले हुए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 15 बार और दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले आईपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 57 रन से हराया है. 

दोनों टीमों के पिछले 5 मैच के आंकड़े (जीत:हार) 

मुंबई इंडियंस ने पिछले 5 में से जहां तीन मैच जीते और दो मैच हारे हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले 5 मुकाबलों में दो जीत दर्ज की है और तीन मैच गंवाए हैं. 

आंकड़ों में किसके बल्लेबाज बेहतर 

शिखर धवन ने इस सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हैं, वहीं मुंबई इंडियंस के किसी भी बल्लेबाज ने 500 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है, लेकिन उनके टॉप तीन बल्लेबाज मिलाकर दिल्ली कैपिटल्स के टॉप तीन पर भारी पड़ रहे हैं.

सर्वाधिक विकेट

तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के नाम 29 विकेट हैं, वहीं मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम 27 विकेट हैं. दूसरी तरफ एनरिक नोखिया के 20 विकेट हैं तो ट्रेंट बोल्ट के 22 विकेट हैं. अश्विन और राहुल चाहर के नाम 15-15 विकेट हैं.