काउंटी ग्राउंड, डर्बी मैं खेले गए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket Team) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की. भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 146 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: India T20 WC Squad: ईशान किशन और संजू सैमसन क्यों नहीं? यहां जानें कारण

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीता था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. 

यह भी पढ़ें: T20 WC Squad: फैंस को लगता है BCCI इन 5 खिलाड़ियों से खुन्नस निकाल रही है

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से फ्रेया केम्प ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं, माइया बाउचियर ने 26 बॉल पर 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े. बाकी किसी खिलाड़ी की पारी कुछ खास नहीं रही जिसके चलते इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 142 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले भारतीय स्क्वॉड में हुए छह बदलाव, कप्तान भी बदला

143 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने नाबाद 79 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके जड़े. स्मृति मंधाना के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 बॉल पर नाबाद 29 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े. इनके अलावा शैफाली वर्मा ने 17 बॉल पर 20 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े. इस तरह भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 146 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने लाजवाब नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: INDW v ENGW: राधा यादव ने लपका ऐसा कैच कि खुली रह जाएंगी आपकी आंखें! देखें वीडियो

दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम

स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगीरे, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह

दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम

सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (कप्तान और विकेटकीपर), माइया बाउचियर, ब्रायोनी स्मिथ, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, सारा ग्लेन, फ्रेया डेविस, लॉरेन बेल